पुराने कड़क तौलिये को भी दोबारा सॉफ्ट बना सकते हैं ये नुस्खे

अगर धोने के बाद आपके तौलिए सख्त और रूखे हो जाते हैं, तो चलिए आज हम आपको इसे मुलायम बनाने के टिप्स बताते हैं।

how to make towels soft and absorbent

नहाने या फिर हाथ पैर धोने के बाद पोछने के लिए हम सभी तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपका तौलिया ही कड़क हो तो आपके स्किन को नुकसान हो सकता है। दरअसल, ऐसा तौलिए को गलत तरीके से धोने के कारण होता है।

कई बार धोने के बाद तौलिये कठोर और खुरदरे हो जाते हैं। इससे न केवल उन्हें इस्तेमाल करने में असुविधाजनक महसूस होता, बल्कि त्वचा को भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में हर बार नया तौलिया लेना संभव तो नहीं है। पर, आप पुराने और यूज किए गए तौलिए को ही मुलायम बना सकते हैं। लेकिन, यह कैसे संभव है, चलिए आज हम आपको बताते हैं। इस आसान नुस्खे की मदद से आप पुराने कड़क तौलिये को फिर से नरम बना सकते हैं।

तौलिए क्यों हो जाते हैं कड़क?

how to make towels soft and fluffy again

तोलिये धोने के बाद कड़क और रूखे डिटर्जेंट का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण हो सकते हैं। कई बार डिटर्जेंट से वॉश करने के बाद इसे पानी में डालने से यह पूरी तरह से निकलता नहीं है, जिससे सूखने पर यह तौलिए को रुखा बना देता है। या फिर रेगुलर तौलिए को न धोने से यह काफी पुराने हो जाने के कारण भी हो सकता है। तौलिए को सॉफ्ट बनाने के लिए क्या करें, इसके बारे में आप आगे जान सकते हैं।

पुराने तोलिए को कैसे बनाएं सॉफ्ट?

make towels soft again

नमक का इस्तेमाल

  • एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भरें और उसमें 1 कप नमक डालें।
  • अपने कड़क तौलिये को नमक के पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें।
  • तौलिये को अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर इसे अच्छी तरह से धो लें।
  • नमक अतिरिक्त खनिजों को हटाने में मदद करता है, जिससे आपका तौलिया मुलायम हो सकता है।

सिरका का इस्तेमाल

white vinegar uses in hindi

  • एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भरें और उसमें 1 कप सफेद सिरका डालें।
  • फिर, अपने कड़क तौलिये को सिरके के पानी में 30 मिनट के लिए भिगोए हुए छोड़ दें।
  • तौलिये को अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर साफ पानी से धो लें।
  • सिरका तौलिये से जमे गंदगी और साबुन के अवशेषों को हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-खराब टॉवल है बड़े काम की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल

धूप में सुखाएं

जब भी संभव हो, तो अपने तौलिये को धूप में अवश्य सुखाएं। सूरज की रोशनी प्राकृतिक रूप से तौलिये को कीटाणु रहित करने और नरम बनाने में मदद करती है। पर, बहुत ज्यादा कड़क धूप में न सुखाएं।

इसे भी पढ़ें-एक्‍सपर्ट से जानें बालों और त्‍वचा के लिए सही तौलिए का इस्तेमाल करना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP