बालों को धोते वक्त बाथरूम की नाली में कई सारे बाल जमा हो जाते हैं, जिन्हें हम साफ करना अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, कुछ समय बाद इस वजह से बाथरूम की नाली जाम हो जाती है और उसमें बदबू भी आने लगती है। ऐसा बालों के नाली में फंसने के साथ-साथ साबुन के मैल जमने की वजह से होता है। इस दौरान नाली को साफ करने के लिए हमें किसी प्लंबर को बुलाना पड़ता है या फिर केमिकल ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसकी वजह से आपका खर्चा बढ़ जाता है। वहीं, इस खर्च से बचने और नाली में बाल न फंसें, इसके लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं।
इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स को फॉलो करने से बाथरूम की नाली में बाल फंसने की समस्या नहीं होगी, साथ ही आपका बाथरूम साफ भी नजर आएगा।
नाली में बाल फंसने की समस्या को कम करने के लिए आप नैपकिन (टिश्यू पेपर) का इस्तेमाल कर सकती हैं। नैपकिन को आप नाली के ऊपर रख दें। नैपकिन रखने से पानी आसानी से निकल जाएगा, लेकिन बाल नैपकिन में ही फंस जाएंगे। बाल धोने के बाद आप नैपकिन और उसमें फंसे बालों को उठाकर कूड़ेदान में फेंक दें।
इसे भी पढ़ें- बाथरूम जेट स्प्रे पाइप हो गया है बहुत गंदा? एल्युमिनियम फॉयल वाले इस स्मार्ट ट्रिक्स से होगा साफ
ड्रेन कवर का इस्तेमाल करने से भी नाली में बाल फंसने की समस्या से निजात पाया जा सकता है। बालों को धोने या नहाने से पहले आप ड्रेन कवर को नाली पर लगा लें। ड्रेन कवर लगाने से बाल वहीं पर रुक जाएंगे, और इसके बाद आप बाथरूम साफ करने के बाद इसे आसानी से हटा सकती हैं।
बाल फंसने की समस्या से निजात पाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बालों के साथ-साथ साबुन का जमाव भी ढीला हो जाएगा और यह आसानी से नाली में बह जाएगा। हफ़्ते में दो दिन आप ड्रेन में उबला हुआ गर्म पानी डालें।
इन आसान और स्मार्ट ट्रिक्स की मदद से आप अपने बाथरूम की ड्रेन को बालों के फंसने से रोक सकती हैं, साथ ही पानी के जमाव की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- आधी बाल्टी पोछे के पानी में डालें टेलकम पाउडर और यह 1 चीज, बदबू के साथ फर्श पर लगे दाग धब्बे होंगे फटाफट साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।