Travel Quotes in Hindi: आपका बोरिंग दोस्त भी घूमने पर हो जाएगा मजबूर, भेजें ये घुम्मकड़ मैसेज

Travel Messages In Hindi: अगर आप भी दोस्तों के साथ घूमने का शौक रखते हैं और हर बार किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं तो, अपने बोरिंग मैसेज भेजकर घूमने के लिए इंस्पायर कर सकते हैं।

travel quotes wishes in hindi

Travel Status In Hindi: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता हैं। हमें जब भी समय मिलता है बैग पैक करके निकल जाते हैं किसी नई जगह पर घूमने के लिए। जब बात दोस्तों के साथ घूमने की आती है तब हर ग्रुप में कोई एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जो आपके प्लान से दूर भागता है और आपका घूमने का मजा किरकिरा होने लगता है। ऐसे में आप उस दोस्त को कुछ ऐसे मैसेज भेज सकते हैं जिससे पल भर में उसका मन बदल जाए और आपके साथ घूमने के लिए तैयार हो जाए।

इस आर्टिकल में हम आपको बोरिंग दोस्तों के लिए कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर उन्हें अपने साथ घूमने पर मजबूर कर सकते हैं।

ट्रैवल कोट्स इन हिंदी (Travel Quotes in Hindi)

1. जिंदगी वही है जिसमें
उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती
जितना एक यात्रा सीखा देती है दोस्त !
चल घूमने चलते हैं !

Travel Quotes in Hindi

2. नक्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर असल दुनिया ने उसे ही देखा है
जो पैदल घर से निकला है !

3. यार यात्रा करने के लिए
धन की आवश्यकता नहीं,
बल्कि मन की आवश्यकता होती है !
चल घूमने चलते हैं !

ट्रैवल मैसेज इन हिंदी (Travel Messages In Hindi)

Travel Messages In Hindi

4. चल दुनिया की खूबसूरत नजारों को
आंखों में कैद कर लेते हैं इससे
पहले की ज़िम्मेदारियां हमें कैद कर लें !

5. किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है,
परन्तु यात्रा
आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है दोस्त !

Travel Status In Hindi

6. इंसान के यात्रा करने का जूनून
ही उसे चांद तक पहुंचा दिया, फिर
हम भी संसार का चक्कर लगा आए !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

7. दुनिया किस तरह बदल रही है
अगर जानना चाहते हैं
तो यात्रा जरूर करना चाहिए दोस्त !

ट्रैवल स्टेटस इन हिंदी (Travel Status In Hindi)

travel wishes quotes

8. जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा
जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा !
अब तो चल घूमकर आते हैं !

9. माना की जिंदगी में गम बहुत है,
कभी सफर पर निकलो
और देखो खुशियां बहुत है दोस्त !

travel wishes quotes status for friends

10. जिंदगी एक खूबसूरत सफर है
इसका हर एक पल जी भर जियो दोस्त
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर
क्या पता ये समां फिर हो न हो !

ट्रैवल शायरी इन हिंदी (Travel Shayari In Hindi)

11. रास्ते कहां खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल भी वहीं है जहां ख्वाहिशें थम जाएं !
चल घूमने चलते हैं !

12. इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई !

इसे भी पढ़ें:Sorry Quotes In Hindi: हर कोई करेगा आपको माफ, जब अपनों को भेजेंगे दिल छूने वाले ये मैसेज और कोट्स

13. मैं तो यूं ही पहाड़ों पर निकला था,
एक अजनबी मिला और
उसने अपना बना लिया !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP