Travel Lovers Quotes In Hindi: ट्रैवल लवर्स को आप भी भेजें ये खूबसूरत सफरनामा मैसेज और शायरी, घूमने का मजा बढ़ जाएगा

Travel Lovers Shayari: अगर आप भी अपने यारों को ये खूबसूरत घुम्मकड़ मैसेज और शायरी भेजेंगे, तो वो चंद मिनटों में आपके साथ घूमने के लिए तैयार हो जाएंगे।

travel lovers best wishes quotes messages shayari and status

Travel Lovers Status In Hindi: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो बैग पैक करते हैं और अपनी पसंदीदा जगह मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं।

घुमक्कड़ लोग अक्सर अपनी यात्रा के लिए कुछ शानदार और सफरनामा शायरी खोजते रहते हैं, ताकि अपनी तस्वीर के साथ डाल सकें। कुछ लोग सफरनामा मैसेज अपनों को भी भेजते रहते हैं कि वो भी किसी दिन साथ में घूमने के लिए निकले।

अगर आप भी अपने यारों को कुछ बेहतरीन घुम्मकड़ शायरी को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं।

ट्रैवल लवर्स स्टेटस इन हिंदी (Travel Lovers Status In Hindi)

1. जो सबक हमें किताबों से नहीं मिल पाता
वो एक सफर हमे सीखा देता है!

travel lovers wishes

2. इन खूबसूरत लम्हों को अपनी आखों में कैद कर लीजिए
इससे पैहले जिंदगी की ज़िम्मेदारी तुम्हे कैद कर लें !

3. हम जिंदगी से भागने के लिए सफर नहीं करते,
बल्कि इसलिए करते हैं ताकि जिंदगी हमसे न भागे !

ट्रैवल लवर्स शायरी इन हिंदी (Travel Lovers Shayari In Hindi)

Travel Lovers Status In Hindi

4. दुनिया एक किताब है
और जो लोग यात्रा नहीं करते
वे सिर्फ एक ही पन्ना पढ़ते हैं !

इसे भी पढ़ें:Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा

5. सफर पर चलोगे, तो नई राहें मिलेंगी
बैठे रहने से नहीं होगा कुछ भी हासिल
सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो
जीवन की गाड़ी के साथ यू ही बढ़ते रहो !

6. सैर कर दुनिया की गालिब, जिंदगानी फिर कहां
जिंदगानी अगर रही तो, नौजवानी फिर कहां !

7. सफर पर निकलने से बनती हैं यादें,
ये यादें ही उम्र भर चलती हैं आपके साथ !

ट्रैवल लवर्स कोट्स इन हिंदी (Travel Lovers Quotes In Hindi)

Travel Lovers Shayari

8. नक्शे की दुनिया सभी ने देखी है,
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है !

9. सफर के साथ सफर के नए मसाइल थे
घरों का जिक्र तो रस्ते में छूट जाता था !

10. जब एक इंसान यात्री बन जाता है
तो ये दुनिया ही उसकी घर बन जाती है
और आसमान उसकी छत होता है !

11. दोस्त:-
यात्राएं केवल स्थान बदलने का नाम नहीं,
बल्कि आत्मा को ढूंढने का एक सफर है !

इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

travel lovers messages

12. हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता,
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली कीमत समझते हैं !

13. कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है !

14. दुनिया तो वक्त के साथ बदल रही है
अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा ज़रूर करें !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP