herzindagi
signs of depression in child in hindi

कैसे पता करें कि कहीं आपका बच्चा तनाव में तो नहीं है?

बच्चे तनावग्रस्त रहते हैं और माता-पिता के सामने इस बात को जाहिर नहीं कर पाते इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकती हैं कि आपका बच्चा तनाव में है या नहीं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-23, 11:23 IST

कई बच्चे आज के समय में तनाव में आ रहे हैं लेकिन वहीं माता पिता बच्चों की जरूरते पूरी करने व उनकी शिक्षा पर तो ध्यान देते हैं लेकिन अक्सर बच्चे की गतिविधियों को नजरअंदाज कर देते हैं। यह तो आप जानती ही होंगी की बच्चों पर परिवार, आसपास के लोगों, स्कूल में सहपाठियों, फिल्मों और सोशल मीडिया का गहरा प्रभाव पड़ता है। बच्चे छोटी छोटी बातों पर दूसरों या खुद को चोट पहुंचाने लगते हैं।

अगर आपको भी यह पता करना है कि कहीं आपका बच्चा तो तनाव में नहीं है तो आप इन 3 तरीकों से पता कर सकती हैं।

1)अपनी भावनाओं को बच्चा व्यक्त नहीं करता

कई बार बच्चे अपनी भावनाओं को माता-पिता से कहने में डरते हैं लेकिन अगर आपका बच्चा तनाव में होगा तो वह आपसे छोटी-छोटी चीजें कहने से भी डरेगा। ऐसे में आप बच्चे को भरोसा दिलाएं कि आप उनके साथ हैं। आप क्या महसूस करते हैं, ये उन्हें बताएं और उन्हें भी प्रेरित करें। अगर आपको बच्चे की कोई बात पसंद नहीं आती, तो उन्हें डांटे नहीं बल्कि सही से समझाएं।

इसे भी पढ़ें- सिंगल पैरेंट हैं तो अपने बच्चे से कभी ना छिपाएं ये बातें

2)बच्चे का व्यवहार

depression signs in kid

अगर आपका बच्चा बहुत दिनों से अलग तरह से बर्ताव कर रहा है और अक्सर गुस्से या चिड़चिड़े मूड में दिखता है तो समझ जाइए कि कोई चीज उसे जरूर परेशान कर रही है। बच्चे अक्सर गुस्से की समस्या से तनाव के समय जूझते हैं।(पेरेंट्स के ताने तोड़ देते हैं बच्‍चों का दिल, जानें समझाने का आसान तरीका) ऐसे में आपको उससे जरूर बात करनी चाहिए और उसकी बात को समझने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही अगर उनके व्यवहार में अचानक फर्क दिखने लगता है तो आपको उन पर खास ध्यान भी देना चाहिए।

3)बच्चे को नींद नहीं आना

अगर आपके बच्चे को कुछ दिनों से नींद नहीं आ रही है और उसे भयानक सपने भी आते हैं तो आप यह समझ सकती हैं कि वह तनाव में हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका बच्चा तनाव में है तो वह या तो ज्यादा खाएगा या उसे भूख नहीं लगेगी। (बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम)ज्यादा खाना या फिर भूख बिल्कुल न लगना भी बच्चों में तनाव के अहम लक्षण होते हैं। आप अगर अपने बच्चे को अपने साथ घर के कुछ कामों में शामिल करेंगी और उनसे घर के कामों में आपकी मदद करने के लिए कहेगी तो उनका ध्यान काम की तरफ अधिक होने की संभावना होती है।

इसे भी पढ़ें: अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपको ये लक्षण दिख रहें तो आप अपने बच्चे को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए और उनसे सलाह लेनी चाहिए। आप इन सभी तरीकों से पता कर सकती हैं कि आपका बच्चा तवान में है या नहीं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।