herzindagi
gemini ai

अब AI इमेज की पहचान करना हुआ आसान, Gemini में आया नया फीचर, फेक इमेज पर लगेगी रोक

हाल ही में गूगल ने एआई Gemini में कुछ बदलाव किए हैं, इसमें से सबसे बड़ा बदलाव है इमेज को वेरीफाई करने का फीचर। जी हां, जानते हैं इसके फायदे और यह कैसे काम करता है। पढ़ते हैं आगे...
Editorial
Updated:- 2025-11-22, 00:00 IST

आजकल मार्केट में एआई से जेनरेटेड फोटो काफी वायरल हो रही हैं। लोग उन्हें असली समझ बैठते हैं और इसके कारण गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं। इसके चलते मार्केट में कई बड़ी वार्दात भी हो रही हैं। ऐसे में इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गूगल ने Gemini एप में एक नया फीचर ऐड किया है, इसका नाम है एआई इमेज वेरिफिकेशन फीचर। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है एआई से जेनरेटेड फोटो में वेरिफिकेशन का चिह्न लगा होगा। ऐसे में इमेज अपलोड करके एक सरल प्रॉम्प्ट देना है और यूजर इमेज के प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं।

ऐसे में यह फीचर कैसे काम करता है और वह कौन सा प्रॉम्प्ट है, जिससे पता लगा सकते हैं कि फोटो असली है या नकली। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एआई जेनरेटेड फोटोज का पता कैसे लगाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

2 (85)

गूगल ने ओरिजिनल कंटेंट का मिसयूज होते हुए देखकर चिंता जताई है। ऐसे में उन्होंने Gemini एप में एक सिंपल फीचर जोड़ा है। इसे काम करने के लिए आपको एक सिंपल प्रॉम्प्ट टाइप करना है। आपको लिखना है कि क्या यह एआई जेनरेटेड है या आप इंग्लिश में लिख सकते हैं is this ai generated? इससे आप यह पता कर सकते हैं कि इमेज को एआई से बनाया गया है या नहीं। 

इसे भी पढ़ें -WhatsApp के Create A Custom List थीम से क्या होगा? जानें कैसे आपकी चैट को मजेदार बना सकता है यह ऑप्शन

 बता दें कि अभी फिलहाल यह फीचर केवल गूगल इमेज के लिए ही बनाया गया है यानी कि जो फोटो एआई से बनी हैं केवल उसकी पहचान के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे में गूगल ने कंफर्म किया है कि जल्दी फीचर को वीडियो और ऑडियो के लिए भी जोड़ा जाएगा यानी कंपनी इसको लेकर भी कई योजनाएं बना रही हैं। हालांकि, यह फीचर केवल gemini एप तक ही सीमित नहीं है बल्कि गूगल सर्च में ही शामिल हैं।

1 (94)

यदि आपको यह जानना है कि कोई फोटो जेनरेटेड है तो ऐसे में सबसे पहले आप gemini एप पर अपलोड करें। अब आप उससे ऊपर बताया गया प्रॉम्प्ट लिखे। Gemini SynthID वॉटरमार्क चेक करेगा और बताएगा कि इमेज एआई से जेनरेटेड है या नहीं। बता दें कि यह अपने मॉडल SynthID के जरिए से एआई से बने इमेज के बारे में बताता है।

इसे भी पढ़ें -WhatsApp Call को भी Schedule कर सकते हैं? हजारों लोग नहीं जानते यह कमाल का फीचर, 2 मिनट में जानें इसे यूज करने का तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।