बारिश में पानी और मिट्टी के छीटों ने खराब कर दिया जूतों का हाल, यहां जानें बिना धुले तुरंत कैसे कर सकती हैं साफ

Shoes Cleaning Tricks: बारिश में पानी और मिट्टी से गंदे हुए जूतों को चमकाने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए टिशू पेपर को डिशलिक्विड और पानी का घोल में हल्का नम करके साफ करें।
tissue tricks to clean shoes

Tissue Tricks To Clean Dirty Shoes: बारिश का मौसम जहां लोगों को गर्मी से राहत देता है। अब ऐसे में लोग शाम की चाय की चुस्कियां लेने से लेकर ऑफिस की गपशप के लिए बाहर जाते हैं। लेकिन यह बरसात उस समय मूड खराब कर देती है, जब साफ-सुथरे जूते पर मिट्टी और पानी की छीटें हाल खराब कर देता है। इस मौसम में समस्या से बचने के लिए अमूमन लोग गंदे और ऐसे जूते पहनकर जाते हैं, जिन्हें वह रिटायर करने वाले होते हैं। पानी और मिट्टी के छींटों से सने जूते न सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि उन्हें तुरंत धोना और सुखाना भी एक बड़ी मुसीबत बन जाता है। खासकर तब, जब उन जूतों को अगले दिन दोबारा ऑफिस पहनकर जाना हो। अब ऐसे में पहला ख्याल उन्हें धोने का आता है। लेकिन धूप न निकलने के कारण इन्हें सुखाने में घंटे नहीं बल्कि कई दिन का समय लग जाते हैं। अगर आप भी बारिश के दौरान ऐसी समस्या से परेशान रहते हैं, तो बता दें कि आप टिशू पेपर और डिशवॉश लिक्विड की मदद से इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं।

हम आपको टिशू पेपर से जुड़े कुछ ऐसे कमाल के तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप बिना पानी और साबुन के ही अपने जूतों को झटपट साफ कर सकती हैं।

टिशू पेपर के ये ट्रिक्स जूते साफ करने में आ सकते हैं काम?

easy tricks to cleaning shoes in rainy season

बारिश में अक्सर जूते गंदे हो जाते हैं, जिसे अगर तुरंत साफ न किया जाए, तो बाद में उन्हें क्लीन करना मुश्किल हो जाता है।मअगर आप अपने जूतों को तुरंत साफ करना चाहते हैं, तो टिशू पेपर और डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका न केवल आसान है बल्कि कारगर भी साबित है।

इसे भी पढ़ें-सिरके की मदद से ऐसे करें अपने जूतों की सफाई

  • सबसे पहले पुराने इस्तेमाल न होने वाले कपड़े से जूते पर लगी मिट्टी को हटाएं। अगर मिट्टी गीली है, तो उसे थोड़ा सूखने दें ताकि वह आसानी से निकल जाए। खुरच कर मिट्टी निकालते समय सावधानी बरतें ताकि जूते की सतह को नुकसान न पहुंचे। अब एक छोटी कटोरी में थोड़ी मात्रा में डिशवॉश लिक्विड लें। इसमें 2-4 बूंद डालकर इसमें पानी डालकर घोल बनाएं।

cleaning shoes hacks

  • घोल बनाने के लिए टिशू पेपर को इस घोल में हल्का सा डुबोएं। इसे इतना गीला करें कि वह नम हो जाए। ध्यान रखें कि वह फटे ना।
  • अब नम टिशू पेपर से जूतों पर लगे मिट्टी और पानी के दागों को हल्के हाथों से साफ करें।
  • इसके बाद एक कटोरी में विनेगर या सैनेटाइजर लेकर टिशू को गिलाकर दाग को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-White Shoes Cleaning: मिल गया! सफेद जूते का पीलापन हटाने का तरीका, इन 3 चीजों से चमकाएं !!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP