करवा चौथ का त्योहार इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखेंगी। शाम के समय कथा सुनकर चंद्रमा को देखकर अपने व्रत का पारण करेंगी। ऐसा कहा जाता है कि अगर पत्नी अपने पति के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती है, तो इससे उसके पति की आयु लंबी हो जाती है, लेकिन आजकल कई जगह पर पति भी अपनी पत्नी के अच्छे जीवन के लिए इस व्रत को रखते हैं। साथ ही चांद को देखकर इस व्रत का पारण करते हैं, लेकिन क्या हमारे शास्त्रों के अनुसार, पति को पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए आइए पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं।
करवा चौथ व्रत केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, पति द्वारा यह व्रत रखने से पत्नी के प्रति सम्मान और स्नेह बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में एक नई ऊर्जा आती है। साथ ही दोनों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत बनाता है। पंडित जी के अनुसार, करवा चौथ का व्रत दोनों एक साथ भी रख सकते हैं। साथ ही अगर पत्नी किसी कारण इस व्रत को नहीं रख पा रही है, तो पति इसे रखकर चंद्रमा की पूजा कर सकते हैं। इससे व्रत बीच में छूटेगा नहीं। साथ ही वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी भी नहीं आएगी।
अगर आप किसी कारण के करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हैं, तो ऐसे में आपके पति इस व्रत को रख सकते हैं। इसके लिए बस उन्हें कुछ नियमों का खास ध्यान रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: अविवाहित लड़कियां किस तरह रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत, पंडित जी से जानें नियम
करवा चौथ का व्रत पति अपनी पत्नी के लिए केवल धार्मिक नहीं, बल्कि एक प्रेम और सम्मान का प्रतीक है। इसे श्रद्धा और सच्चे मन से रखना सबसे महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: 9 या 10 अक्टूबर, कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Shutterstock, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।