Dressing Table Cleaning: घर का हर एक हिस्सा लाख कोशिशों के बाद भी गंदा हो जाता है। खासतौर पर फर्नीचर पर जाने अनजाने में बहुत दाग लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। ड्रेसिंग टेबल के शीशे और लकड़ी पर भी एक समय के बाद बहुत जिद्दी दाग लग जाते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं।
ड्रेसिंग टेबल पर मेकअप जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट्स गिर जाते हैं, जिन्हें आप डिटर्जेंट से बने क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं। डिटर्जेंट बहुत स्ट्रांग होता है, जिसे साफ करने के लिए आपको बस 1 बाउल गुनगुना पानी लेना है और उसमें 1 चम्मच डिटर्जेंट डालना है। इस ट्रिक से गंदे से गंदे दाग आसानी से हट जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियां आने से पहले इस तरह करें कारपेट की सफाई
ड्रेसिंग टेबल के शीशे को साफ करने की स्प्रे बनाने के लिए आपको सिर्फ नींबू और नमक चाहिए। सबसे पहले 1 कप पानी लें। उसमें आधा चम्मच नींबू और नमक डालकर घोल तैयार कर लें। अब लिक्विड को किसी स्प्रे बोतल में डालकर शीशे पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब साफ कपड़े से शीशे को साफ करें। आप चाहें तो इस लिक्विड में थोड़ी सा बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं।
आप गुनगुने पानी में बेकिंड सोडा और 1 चम्मच सिरका डालकर भी ड्रेसिंग टेबल की लकड़ी को साफ कर सकते हैं। जिद्दी और पुराने दागों को साफ करने के लिए यह क्लीनर काफी मददगार साबित हो सकता है।
इन सभी टिप्स के साथ-साथ शीशे को हमेशा नया रखने के लिए उसे कवर करें। ड्रेसिंग टेबल के शीशे के लिए भी कवर मार्केट में मिलते हैं। इस कवर को इस्तेमाल करने से शीशा धूल-मिट्टी से बचा रहता है।
इसे भी पढ़ेंः अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।