इस समय देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है। ऐसे में बिजली की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। इसलिए कई हिस्सों में लाइट घंटो तक कट जाती है। कई जगह तो कभी-कभी पूरी रात लाइट नहीं आती। ऐसे में पूरी रात गर्मी की वजह से नींद नहीं लगती है और फिर ऑफिस में काम करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
इसलिए ऐसे लोगों के लिए हम कुछ हैक्स लेकर आए हैं। अगर दोपहर में भी लाइट कटती है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
चार्जिंग या बैटरी वाला टेबल फैन
अगर आपको गर्मी से बचना है, तो इससे अच्छी चीज आपको नहीं मिल सकती। बंद कमरे में रहने वाले लोगों के लिए गर्मी से बचने के लिए यह ऑप्शन है। अगर आप चार्जिंग वाला फैन खरीदते हैं, तो यह आपको ऑनलाइन या मार्केट से 1500 से 2000 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगा। जब भी लाइट रहे, तो आप इसे चार्ज करके रख लें। इससे जब भी लाइट कटेगी तो आपको गर्मी नहीं होगी। यह गर्मी से बचने का आसान तरीका है।
इसे भी पढ़ें- कूलर की हवा से कमरे में नहीं होगी उमस, बस चलाने से पहले फॉलो करें ये 3 हैक्स
खिड़की और दरवाजे पर लगाएं ये चीजें
- अगर आपके कमरे में खिड़की और दरवाजा है, तो इसे खुला रखें। रात के समय आप खिड़की और दरवाजे पर पतली साड़ी या पतला दुपट्टा गीला करके पर्दे की तरह लगा दें।
- इससे बाहर चलने वाली हवा गीले कपड़े से टकराकर आपको ठंडी लगेगी और आपको लाइट कटने से ज्यादा फर्क पड़ेगा नहीं।
- ये तरीका दोपहर में आपको लू से भी बचाएगा। क्योंकि अगर आप तपती धूप में खिड़की-दरवाजा खोलते हैं, तो गर्म बहुत ज्यादा लगेगी। इसलिए अगर आप गीला कपड़ा लगाएंगे, तो आपको हवा ठंडी लगेगी।
- यह घर के सबसे ऊपर वाले कमरे को ठंडा रखने का आसान उपाय है।
ये हैक्स बचाएंगे गर्मी से
- अगर आप मोटे कपड़े पहनेंगे, तो लाइट कटने पर गर्मी से बचना आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आप पतले कपड़े पहनें। इससे आपको गर्मी का अहसास कम होगा।
- इसके अलावा आपको पानी भी पीते रहना चाहिए। अगर आप पानी पीते रहेंगे, तो आपको गर्मी का अहसास ज्यादा नहीं होगा।
- अगर आप चार्जिंग वाला टेबल फैन नहीं खरीद सकते हैं, तो आपको हाथों से हवा करने के लिए किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपको हवा अच्छी लगे। इसके लिए आप मोटे गत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अगर आपके घर के बाहर पेड़ है, तो आप वहां भी जाकर बैठ सकते हैं। पेड़ों की छांव में बैठने से गर्मी कम लगती है। इसके अलावा आप छत पर भी खुले में सो सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों