गर्मियां आते ही सभी के घरों में एसी, पंखे, कूलर का इस्तेमाल ज्यादा होता है। हालांकि, अब गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों ने अपने घर में एसी भी लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी कई घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर कोई एसी नहीं खरीद सकता। एक तरफ जहां एसी महंगे मिलते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एसी चलाने से बिजली बिल भी बहुत आता है। इसलिए लोग कूलर लगाना है ठीक समझते हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हर 2 दिन में कूलर का पानी पीला और मिट्टी जैसा क्यों नजर आने लगता है। दरअसल, इसका एक कारण कूलर की घास भी हो सकती है। कूलर की घास अगर गंदी है, तो पानी गंदा होगा ही। क्योंकि कूलर की हवा ठंडी रखने के लिए इस घास को लगाया जाता है।
जब कूलर चलता है, तो पानी घास से होते हुए फिर से पानी में मिक्स में होता है। इससे घास पर जमी गंदगी पानी में मिल जाती है। अगर आप कूलर के पानी को साफ रखना चाहते हैं, तो घास को अच्छे से धो लें। इससे पानी गंदा नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- इस एक रुपये की चीज से कूलर की खिड़कियों को चमकाने में मिलेगी मदद, जानिए कैसे?
कूलर का पानी गंदा होने का दूसरा कारण यह है कि लोग सही से कूलर की सफाई नहीं करते हैं। अगर कूलर के पंखे या पत्तियों पर गंदगी जमी हुई है, तो यह हवा के साथ उड़कर पानी में मिल जाती है। अगर आप कूलर की सफाई अच्छे से करते हैं, तो आपके कूलर का पानी जल्दी गंदा नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 1 चीज से गंदे प्लास्टिक कूलर को 5 मिनट में करें साफ
यह विडियो भी देखें
लोग आलस के चक्कर में कूलर के पानी को सही तरीके से साफ नहीं करते हैं। जब कूलर में थोड़ा पानी बचा होता है, तो वह उसी में फिर से पानी डाल देते हैं। इससे गंदे पानी में फिर से पानी मिलाने की वजह से पूरा पानी गंदा नजर आने लगता है। अगर आपको कूलर का पानी साफ करने में ज्यादा समय लगता है, तो ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
ध्यान दें- जब पानी पंप तक पहुंच जाएं, तो कूलर का स्वीच बंद कर दें और पानी मग या ग्लास की मदद से निकाल लें। अगर पानी पंप से नीचे चला जाएगी, तो मोटर जल सकती हैं। इसलिए जब तक मोटर तक पानी रहे, तब तक आप इस तरह पानी साफ कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।