पूरे दिन धूप में करते हैं काम तो ऐसे करें गर्म हवा से बचाव

गर्म हवा से बचना है तो आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी होगी। आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ टिप्स बताने वाले हैं। 

 

how to protect yourself from heat waves

देश के तापमान 47 डिग्री के पार जा चुकी हैं। इस गर्मी में घर से बाहर निकलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपका भी काम फील्ड से जुड़ा है जिससे कारण गर्मी में भी आपको बाहर जाना होता है तो आपको गर्म हवा से बचने के लिए कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी चाहिए।

धूप से बचने का आसान उपाय

tips to beat heat wave

  • गर्मी के दिनों में कही भी जाने से पहले आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए।
  • बाहर जाते समय अपने साथ छाता जरूर कैरी करें।
  • बेल के जूस का सेवन जरूर करें
  • बाहर निकलते समय अपने साथ पानी का बोतल रखें।
  • भड़कीले कपड़े नहीं बल्कि गर्मी में सूती और पतले कपड़े पहने।
  • टोपी या सनग्लास का इस्तेमाल जरूर करें।

किन बातों का ध्यान रखें

  • चाय-कॉफी का सेवन कम कर दें।
  • अल्कोहल का सेवन बंद कर दें।
  • फिटिंग वाले कपड़े ना पहने।
  • एक्सरसाइज धूप में ना करें।

इसे भी पढ़ें-तेज धूप से आने के बाद गलती से भी न करें ये 5 काम

धूप में आपको घूमने के लिए दिन के समय बाहर नहीं जाना चाहिए। अगर आपको जाना है तो आपको शाम का समय चुनना चाहिए। आप शाम के समय निकल सकती हैं। अगर आप दिन के समय बाहर निकल रही हैं तो प्राइवेट व्हीकल का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-धूप की वजह से हाथ-पैर हो गए काले तो इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP