साड़ी से दाग हटाते वक्त बिल्कुल ना करें ये गलती, रगड़ने की जगह ये ट्रिक आएगी बहुत काम

यदि आपकी अलमीरा में कोई ऐसी साड़ी लगी है, जिस पर दाग लग गया है और आप उसे पहन नहीं पा रही हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में...
Saree Stain Tips

बता दें कि महिलाएं न केवल साड़ी में खूबसूरत लगती हैं बल्कि भारतीय महिलाओं की पहचान साड़ी ही मानी गई है। लेकिन साड़ियों को रखना इतना आसान भी नहीं है, जितना लगता है। कभी-कभी साड़ी पर लगा दाग आपकी पूरी साड़ी को खराब कर सकता है। ऐसे में यदि आपकी साड़ी पर कोई दाग लग गया है और उस दाग के कारण आप साड़ी को पहन नहीं पा रही हैं तो बता दें कि यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं आप अपनी साड़ी के दाग को कैसे हटाएं...

साड़ी के दाग को कैसे हटाएं?

  • जब भी हमारी साड़ी पर दाग लग जाता है तो हम सबसे पहले उसे रगड़ना शुरू कर देते हैं। बता दें कि रगड़ने से दाग और फैल सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले टिश्यू पेपर को उस दाग पर रखें, जिससे कि जो भी लिक्विड है वो टिश्यू पेपर सोख ले। इसके बाद आप दाग को साफ करें।
  • कुछ महिलाएं साड़ी पर लगे निशान को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि दाग साफ करने के लिए भूलकर भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, वरना इससे दाग और भी ज्यादा सख्त हो सकता है। आप हमेशा ठंडे पानी से ही दाग को साफ करें।

Stain in saree

  • बता दें, साड़ी के दाग को साफ करने में पेट्रोल भी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप दो से तीन बूंदे पेट्रोल की दाग वाले स्थान पर डालें और फिर उस स्थान को अच्छे से साफ करें। ऐसा करने से दाग दूर हो सकता है।
  • आपकी साड़ी पर हल्दी का जिद्दी दाग लग गया है तो ऐसे में आप एक कटोरी में नींबू और बेकिंग सोडे को मिलाएं। अब बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर 10 मिनट तक प्रभावित स्थान को ऐसे ही छोड़ दें। बाद में साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग हल्का हो सकता है।

इसे भी पढ़ें -एक बाल्टी में भिगो दिए ढेर सारे कपड़े, लग गया एक-दूसरे में रंग... इस ट्रिक से 1 बार में ही हो जाएंगे साफ

  • यदि आपकी साड़ी पर चाय या कॉफी का दाग लग गया है तो ऐसे में आप कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में विनेगर को मिलाएं। अब बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। अब 10 से 15 मिनट बाद उस स्थान को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से दाग दूर हो सकता है।

saree stain remover

  • आपकी साड़ी में इंक का दाग लग गया है तो ऐसे में आप हैंड सैनिटाइजर की मदद से निशान को छुटा सकते हैं। आप प्रभावि स्थान पर सैनिटाइजर को लगाएं और फिर साधारण पानी से साफ करें।
  • अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP