Tricks to remove yellow sweat stains from clothes: गर्मी का मौसम अपने साथ चिपचिपा पसीना लेकर आता है। जब पसीना आता है तो कपड़ों पर दाग लगना भी आम हो जाता है। सफेद या हल्के रंग के कपड़ों पर पसीने के अजीब पीले और भद्दे दाग देखने में बहुत गंदे लगते हैं। यह दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें साफ करने में दादी-नानी आ जाती है। इतना ही नहीं, हार्ड डिटर्जेंट, स्टेन रिमूवल ट्रिक्स और बार-बार ब्रश का इस्तेमाल करने से कपड़े की रंगत भी खराब होने लगती है।
अगर आपके भी फेवरेट कुर्ते पर पसीने का अजीब और भद्दा दाग लग गया है। जो वॉशिंग मशीन और हाथ की धुलाई के बाद भी नहीं जा रहा है। तो यहां हम ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जो मिनटों की मेहनत में ही आपके फेवरेट कुर्ते से पसीने के दाग हटा सकते हैं और उसकी चमक भी बरकरार रख सकते हैं। कमाल की बात यह है कि इन नुस्खों के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी और महज 20 रुपये की लागत में यह तैयार हो जाएंगे। आइए, यहां जानते हैं किन नुस्खों और घोल से कपड़ों से पसीने के दाग साफ कर सकते हैं।
20 रुपये में बने घोल से साफ कर सकते हैं पसीने के दाग
कपड़ों से पसीने का दाग साफ करने के लिए यहां हम दो तरह के घोल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें से पहला घोल कॉर्नस्टार्च, खीरे और बेकिंग सोडा की जरूरत होगी। आइए, यहां जानते हैं कि पसीने के दाग साफ करने वाला घोल कैसे बनाना है और इसका किस तरह इस्तेमाल करना है।
इसे भी पढ़ें: क्या काले कपड़ों पर धोने के बाद पड़ जाते हैं सफेद दाग? ये हैक्स कर सकते हैं मदद
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 2 बड़े चम्मच खीरे का रस
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
घोल बनाने की विधि
पहले एक खीरा कद्दूकस कर लें और फिर कपड़े की मदद से उसे निचोड़कर रस निकाल लें। अब खीरे के रस में कॉर्नस्टार्च और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। अगर जरूरत हो तो पेस्ट में थोड़ा पानी या खीरे का रस ही मिला सकती हैं।
पसीने का दाग कैसे साफ करें?
अब वह कपड़ा लें, जिसपर पसीने का दाग लगा है उसपर घोल को अच्छी तरह से लगा दें। घोल लगाने के बाद कपड़ा 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब कपड़े पर थोड़ा पानी डालें और ब्रश की मदद से हल्के हाथ से रगड़ें। इसके बाद कपड़े को नॉर्मल पानी से धो लें।
कपड़े से पसीने के दाग साफ करने का दूसरा तरीका
अपने फेवरेट कुर्ते से पसीने का दाग साफ करने के लिए आप आलू औैर नमक की मदद भी ले सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं पसीने के दाग हटाने में आलू और नमक कैसे मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: धोने के बाद भी नहीं जा रही है कपड़ों से पसीने की बदबू, कॉफी वाले इस हैक से मिल सकता है छुटकारा
सामग्री
- 2 बड़े आलू
- 2 चम्मच सेंधा या सामान्य नमक
- घोल बनाने की विधि
पसीने के दाग हटाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलें और कद्दूकस कर लें। कद्दूकस आलू में नमक डालकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। नमक डालने के बाद आलू अपना रस छोड़ देगा। अब इस रस को कपड़े की मदद से एक कटोरी में निचोड़कर निकाल लें।
कैसे साफ करें पसीने का दाग?
आलू और नमक से बना घोल सीधा पसीने के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। घोल लगाने के बाद कपड़ा 20 से 25 मिनट छोड़ दें। अब ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें और फिर सामान्य पानी से कपड़ा धो लें।
नोट: कपड़े से पसीने के दाग हटाने वाले ये घोल नेचुरल चीजों से बने हैं। ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना मुश्किल है, तो आप इन घोल का दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों