इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो जल्दी खराब नहीं होगा वैक्यूम क्लीनर

अगर आप अपने वैक्यूम क्लीनर को सालों-साल ऐसा ही बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को अपना सकती हैं।

vacuum cleaner take care in hindi

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वैक्यूम क्लीनर आपकी क्लीनिंग के काम को बहुत अधिक आसान बना देता है। फिर चाहे बात सोफे की क्लीनिंग की हो या फिर कारपेट की। वैक्यूम क्लीनर कुछ ही मिनटों में उसे गहराई से साफ कर देता है। हालांकि, जिस तरह वैक्यूम क्लीनर आपके घर का ख्याल रखता है, ठीक उसी तरह आपको वैक्यूम क्लीनर का सही तरह से ध्यान रखना होता है।

अगर वैक्यूम क्लीनर का सही तरह से ध्यान ना रखा जाए तो इससे वह जल्द ही खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, उसे ठीक करवाने में बार-बार आपके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो वैक्यूम क्लीनर की बेहतर देख-रेख में आपकी मदद करेंगे-

वैक्यूम बैग को समय-समय पर करें खाली

home improvement tips

जब आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसके बैग को समय-समय पर खाली करना आवश्यक होता है। दरअसल, जब आप वैक्यूम बैग पूरी तरह से भर जाता है, तो इससे सक्शन कम होता है। जिससे वैक्यूम क्लीनर अच्छी तरह काम नहीं कर पाता है। इसलिए, अपने वैक्यूम पर बैग इंडिकेटर लाइट पर भरोसा न करें। इसके बजाय, जब भी आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें तो उसमें एक बार चेक अवश्य करें। आप अपने बैग को तीन-चौथाई से अधिक न भरने दें।

अटैचमेंट को भी करें क्लीन

वैक्यूम क्लीनिंग(वैक्यूम क्लीनिंग हैक्स)को और भी अधिक इफेक्टिव बनाने में अटैचमेंट का एक बहुत बड़ा रोल होता है। इसलिए, एक बार वैक्यूम अटैचमेंट का इस्तेमाल करने के बाद आप उसे कभी भी साफ करना ना भूलें। इतना ही नहीं, अटैचमेंट की बेहतर क्लीनिंग करने के लिए महीने में एक बार माइल्ड क्लीनिंग डिटर्जेंट व हल्के नम कपड़े की मदद से उसे साफ करें। ऐसा करने से अटैचमेंट को बेहतर काम करने में मदद मिलती है।

ब्रश रोल को करें साफ

clean brush roll

समय-समय पर वैक्यूम क्लीनर के ब्रश रोल की जांच करना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, वैक्यूम क्लीनिंग का इस्तेमाल करते समय कई बार कुछ चीजें रोल के चारों ओर लपेटी जा सकती हैं जो इसे घूमने से रोक सकती हैं। इसलिए, जब आप इसे समय-समय पर क्लीन करते हैं तो इससे वैक्यूम क्लीनर आपको बेहतर क्लीनिंग प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स से वैक्यूम क्लीनर हो जाएगा कुछ मिनटों में साफ

सही जगह पर रखें वैक्यूम क्लीनर

वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे किस जगह स्टोर कर रही हैं। दरअसल, वैक्यूम क्लीनर बिजली से चलने वाली मशीन है, इसलिए आप इसे ऐसी जगह पर रखती हैं, जहां पर पानी या नमी होती है तो ऐसे में वह खराब हो सकती है। इससे मशीन की बेल्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, आप इसे किसी बहुत गर्म स्थान के पास भी ना रखें, क्योंकि यह भी वैक्यूम क्लीनर की मेंटेनेस के लिए ठीक नहीं है।(घर की सफाई के हैक्स)

वैक्यूम क्लीनर की परफार्मेंस पर रखें नजर

tips to maintain vacuum cleaner

वैक्यूम क्लीनर की परफार्मेंस से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इसकी सही तरह से केयर कर रही हैं या नहीं। अगर वैक्यूम क्लीनर सही तरह से गंदगी को नहीं उठा रहा है या फिर उठाने के बाद फिर से गंदगी बाहर आ रही है तो हो सकता है कि इसमें कोई समस्या हो। इसलिए आप ऐसे में वैक्यूम क्लीनर को पहले अच्छी तरह चेक करें। कई बार वैक्यूम क्लीनर में कुछ चीजें फंस जाती हैं, जिससे उसकी परफार्मेंस पर असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-कहीं आप भी तो वैक्यूम क्लीनर से जुड़े इन मिथ्स पर नहीं करतीं भरोसा

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने वैक्यूम क्लीनर का ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP