herzindagi
floor mops clean and smellfree

क्या आपके घर का पोछा बदबू मारता है? इन ट्रिक्स की मदद से रखें उसे फ्रेश और क्लीन

घर को साफ करने के लिए हम सभी पोछे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर घर की सफाई करते हुए पोछा काफी गंदा और बदबूदार हो जाता है। ऐसे में आप पोछे को साफ व खुशबूदार बनाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 08:23 IST

हम सभी अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं और इसलिए पोछे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपका पोछा ही गंदा हो तो फिर घर साफ कैसे हो सकता है। जी हां, अक्सर हम सभी इस ओर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन घर के फर्श की सफाई करने वाला पोछा समय के साथ गंदा, चिपचिपा और बदबूदार हो जाता है। ऐसे में फिर हम उसे साफ करने के लिए पानी से धोते भी हैं, लेकिन फिर भी उसकी बदबू दूर नहीं होती है। इस पोछे से अगर घर को साफ किया जाए तो इससे बैक्टीरिया पूरे घर में फैल जाते हैं। यही वजह है कि घर से पहले पोछे को साफ करने की सलाह दी जाती है।
पोछे की गंदी बदबू और चिपचिपेपन के लिए सिर्फ पानी का सहारा लेना काफी नहीं है। अगर आपके पोछे से भी बदबू आ रही है तो यह बेहद जरूरी है कि आप उसे सही तरह से क्लीन करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गंदे व बदबूदार पोछे को साफ-सुथरा रखने के लिए क्या किया जाए-

आपका पोछा क्यों बदबू मारने लगता है

floor mops clean and smellfree

 

  • घर को साफ करने के बाद पोछे को भी क्लीन किया जाता है, लेकिन फिर भी कई वजहों से उसमें से बदबू आने लगती है। मसलन-
  • पोछे को सूखने में टाइम लगता है। चूंकि गीली चीज़ों में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। इसलिए, अगर आपका पोछा पूरी तरह सूखेगा नहीं, उसमें से बदबू आने लगेगी।
  • पोछा लगाने के बाद अगर उसे अच्छे से धोया नहीं जाता है तो उसमें से अजीब सी बदबू आनी शुरू हो जाती है।
  • पोछे को रखने का तरीका भी काफी मायने रखता है। अगर पोछे को बाल्टी में दबा के या कोने में ठूंस के रख दिया जाता हैं, तो
  • उसमें फफूंदी और बदबू की शिकायत हो सकती है।
  • अगर पोछा बहुत पुराना होकर घिस गया है तो ऐसे में उसमें गंदगी ज्यादा फंसती है। जिससे पोछे में बदबू आने लगती है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी बढ़ने से टॉयलेट से आने लगी है तेज बदबू? इन 5 तरीकों से फ्री में करें दूर...नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत

पोछा से आने वाली बदबू दूर करने के लिए क्या करें

floor mops clean and smellfree (2)

  • अगर आपके पोछे से बदबू आ रही है तो उसे दूर करने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाया जा सकता है। मसलन-
  • पोछा लगाने के बाद उसे गर्म पानी से अच्छे से धो लें। अगर वह ज़्यादा गंदा है, तो 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट डालकर भिगो दें। फिर अच्छी तरह निचोड़कर गंदा पानी निकाल दें।
  • पोछे को हफ्ते में एक बार सैनेटाइज जरूर करें। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में आधा कप सफेद सिरका और एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। पोछे के कपड़े को इसमें 30 मिनट के लिए भिगो दें। यह बैक्टीरिया और बदबू दोनों को दूर करेगा। इसके बाद अच्छे से धोकर सुखा लें।
  • गीला पोछा कभी भी किसी कोने में छोड़कर न रखें। आप इसे धोने के बाद धूप में सुखाएं। इससे बैक्टीरिया और बदबू दोनों को खत्म करने में मदद मिलती है। अगर धूप नहीं है, तो किसी हवादार जगह पर सुखाएं।
  • पोछे को धोते वक्त पानी में टी ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डाली जा सकती हैं। इससे अच्छी खुशबू आती है और इसमें भी बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत होती है।
  • अगर पोछा बहुत पुराना हो गया है और वह बहुत चिपचिपा हो गया है या फिर बार-बार धोने पर भी उसकी बदबू दूर नहीं होती तो ऐसे में नया पोछा ले लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - गद्दों की बदबू को मिनटों में दूर कर देंगे घर पर बने ये स्प्रे, सस्ते में निपट जाएगा महंगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।