herzindagi
What is The Best Toilet Odor Eliminator

गर्मी बढ़ने से टॉयलेट से आने लगी है तेज बदबू? इन 5 तरीकों से फ्री में करें दूर...नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत

What is The Best Toilet Odor Eliminator: क्या बढ़ती गर्मी के साथ आपके बाथरूम की गंदी बदबू भी बढ़ती जा रही है। इसे दूर करने के लिए आपको बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। 5 आसान तरीकों से आप इस बदबू को खुद ही दूर कर सकते हैं। आइए जानें, बाथरूम और कमोड की गंदी बदबू कैसे दूर करें? 
Editorial
Updated:- 2025-06-15, 10:25 IST

How To Remove Smell From Indian Toilet: गर्मी बढ़ती ही जा रही है। इसका असर घर के किचन से लेकर बाथरूम तक हर जगह नजर आता है। तापमान बढ़ने से नमी भी बढ़ जाती है। ऐसे में बाथरूम में और टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। टॉयलेट में बढ़ती गर्मी से कई तरह की खतरनाक गैस बनने लगती हैं, जिससे बहुत तेज बदबू भी आने लगती है। हाल ही में एक कमोड फटने का मामला सामने आया था। असल में गर्मी के कारण ही ऐसे हादसे होते हैं। इसके साथ ही टॉयलेट की गंदी स्मेल भी तेज होने लगती है। 

क्या आपके टॉयलेट और कमोड से भी तेज बदबू आने लगी है? इसे दूर करने के लिए जरूरी नहीं कि आप बाजार से ही एयर फ्रेशनर खरीदें। आप घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही टॉयलेट से आने वाली बदबू को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानें, टॉयलेट की गंदी बदबू कैसे दूर करें? 

यह भी देखें- टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक

वेंटिलेशन को करें ठीक

fix ventilation

गर्मियों में बाथरूम में हवा के सर्कुलेशन का खास ख्याल रखें। खिड़कियों को हमेशा खुला रखें और एग्जॉस्ट फैन को भी ऑन रखें। इससे नमी और गंदी बदबू दूर रहेगी। 

डीप क्लीनिंग है जरूरी

कमोड से बदबू आने का असली कारण गंदगी ही है। ऐसे में कम से कम हफ्ते में 2 बार टॉयलेट सीट की डीप क्लीनिंग जरूर करें। इसके लिए आप गरम पानी और बेकिंग सोडा का घोल इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बैक्टीरिया भी दूर रहेंगे। सिंक और फर्श की नालियों को भी जरूर क्लीन करें। 

बदबू को दूर करेंगी ये चीजें

These things will remove the odor

टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल बनाएं। इसमें नींबू को बीच से काटकर रखें। यह घोल प्राकृतिक डीओडोराइजर की तरह काम करता है। यह बदबू को सोख लेता है। रात को सोने से पहले इस घोल को आप टॉयलेट सीट में डालकर छोड़ दें। इससे कमोड की बदबू भी दूर होगी। 

यह विडियो भी देखें

एसेंशियल ऑयल से महक होगी दूर

एसेंशियल ऑयल से गंदी महक को दूर होती ही है। इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। बदबू को दूर करने के लिए आप लेमनग्रास, लैवेंडर, पेपरमिंट या टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नींबू के छिलके आएंगे काम

Lemon peels will work

कमोड की बदबू से परेशान हो चुके हैं, तो नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर एक स्प्रे तैयार करें। इसे पूरे टॉयलेट में स्प्रे करें। इसके बाद, एक कटोरी में भुनी हुई कॉफी बीन्स को रखकर छोड़ दें। इससे बदबू अच्छे से दूर हो जाएगी। 

यह भी देखें- टॉयलेट टैंक से आने वाली बदबू को इन घरेलू सामान की मदद से करें दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।