herzindagi
image

आपके बच्चे में भी है Stage Fear तो इन टिप्स की मदद से बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

अगर आपके बच्चों में भी स्टेज फियर देखने को मिलता है, तो अब आप परेशान होने के बजाय कुछ टिप्स को आजमा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतर टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के मन से स्टेज फियर को कम कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 20:03 IST

अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए काफी प्रयास करते हैं, लेकिन बच्चों का स्टेज फीयर कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। अगर आपके बच्चों में भी स्टेज फियर देखने को मिलता है, तो अब आप परेशान होने के बजाय कुछ टिप्स को आजमा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतर टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के मन से स्टेज फियर को कम कर सकती हैं।

बच्चों के मन से स्टेज फियर हटाने का तरीका 

बच्चों के मन से स्टेज फियर हटाना इतना आसान भी नहीं है, जितना लगता है, लेकिन अगर आप प्रयास करेंगी, तो बच्चा आसानी से कॉन्फिडेंट बन सकता है। इसके लिए आप उसे डायरेक्ट स्टेज पर भेजने के बजाय घर पर रोजाना प्रयास करें। अगर आप घर पर रोजाना उसकी प्रैक्टिस करती हैं, तो आपके बच्चे के मन से ऑटोमेटिक स्टेज फियर कम हो सकता है। इसके लिए आप बच्चे को यूट्यूब से भी सिखा सकती हैं।  

WhatsApp Image 2025-09-23 at 7.45.26 PM

एक्टिविटीज या उदाहरण के जरिए समझाएं

ध्यान रहे जितना आप बच्चों को रटाना शुरु कर देंगी या उस पर बार-बार याद करने का प्रेशर देती रहेंगी, तो इससे बच्चा एक टाइम पर सब कुछ भूल जाता है और वह घबराने लगता है। ऐसे में आप उसे कुछ एक्टिविटीज या एग्जांपल्स के जरिए समझा सकती हैं। अगर आप एक्टिविटीज के जरिए उन्हें समझती हैं, तो इससे बच्चों के मन से स्टेज फियर भी हटने लगता है और वह कॉन्फिडेंट बन सकता है।  

यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat पर दिखेंगी जवां और खूबसूरत, जब फेस्टिवल में पहनेंगी ऐसी साड़ी

स्टेज परफॉरमेंस के बारे में बताएं

जब भी आप अपने बच्चों के मन से स्टेज फियर हटाने का सोचें, तो उससे पहले पूरी तैयारी कर ले। जब तक स्क्रिप्ट या अच्छी तैयारी नहीं होगी, तब तक कोई भी बच्चा अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता है। ऐसे में आप अपने बच्चों की स्क्रिप्ट बनवाने में मदद कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी कुछ समय निकाल कर अपने बच्चो के साथ बैठे और उन्हें स्टेज परफॉरमेंस के बारे में बताएं।  

1 (15)

बच्चों के साथ बैठकर करें बात

जब आप बच्चों से बात करेंगी, तो इस बात का पता लगा सकती हैं, कि उसके मन में क्या चल रहा है और वह स्टेज परफॉरमेंस को लेकर क्या सोचता है। ध्यान रहे कोई भी बच्चा सीखने में टाइम जरूर लगता है। ऐसे में धैर्य रखें और अपने बच्चों को डराने और जोर जबरदस्ती करने के बजाय शांति से उसे सिखाने में मदद करें। ऐसा करने से आपका और बच्चे का बॉन्ड मजबूत बनेगा और दोनों तैयारी को डटकर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Saree For Women: हर तीज त्योहार पर पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 5 साड़ी की नई डिजाइन, खूबसूरती में लगा देगी चार चांद 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

Image Credit - amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।