Plant Bugs: पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए ये हैक्स अपनाएं

पत्तों को कीड़े खराब कर देते हैं। ऐसे में पौधों को कीड़ों से बचाना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले इसके लिए आपको पौधे वाली जगह को सही तरीके से साफ करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-30, 16:46 IST
how to get rid of plants from bugs in hindi

हरयाली किसे पसंद नहीं होती! हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर, आंगन, बालकनी और छत हरे-भरे और खिले-खिले नजर आएं। इसलिए हम घर में तरह-तरह के पौधें लगाते हैं। लेकिन अक्सर हमारे पौधें पीले पड़ जाते हैं या फिर गल कर सड़ने लगते हैं। इसके अलाव, पौधों पर कीड़े लग जाते हैं। यह एक आम समस्या है।

मौसम चाहे जैसा भी हो, लेकिन अगर पौधों की सही से देखभाल ना की जाए तो, उनपर कीड़े लगने से पौधा खराब हो जाता है। इसलिए नियमित रूप से पौधों की देखभाल करनी चाहिए, ताकि पौधे लंबे समय तक सही रहे। क्या आपके घर में मौजूद पौधों पर कीड़े लग गए हैं? और आप इन्हें भगाने के लिए बाजार में मिलने वाले पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल कर चुकी हैं? फिर भी खास फायदा नजर नहीं आ रहा है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपकोपौधों को कीड़ों से बचाने के हैक्स बताएंगे।

हल्दी से कैसे दूर करें कीड़े? (Causes Of Plants Bugs)

how to use turmeric for plants bugsहल्दी घाव पर मलहम की तरह तो काम करती ही है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हल्दी आपके खूबसूरत पौधों पर कीड़े लगने से भी बचा सकती है? जी हां, हल्दी में कीटनाशक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों से कीड़ों को दूर रखने का काम करते हैं। साथ ही, पौधे पर पहले से मौजूद कीड़ों को भी मारते हैं।

जब कभी भी आपके पौधें सड़ने लगें या उनपर कीड़े लगने लगें, तो सबसे पहले मिट्टी को साफ करें। अब इसमें हल्दी मिला लें। हल्दी को मिट्टी में अच्छे से मिक्स करने के बाद वापस पौधें लगा दें। इससे आपके पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और उसपर कीड़े भी नहीं लगेंगे।

ऐसे ही ना फेंके सब्जी और फलों के छिलके (Uses Of Peels In Garden)

how to use vegetable peels for plants bugs removal

ज्यादातर लोगों कि आदत होती है कि वह सब्जियों और फलों के छिलके और खराब हो गई सब्जियों को गमलों में ऐसे ही डाल देते हैं, ताकि वह खाद बन जाए। क्या आप जानती हैं कि ऐसा करना आपके पौधों के लिए सही नहीं है। सब्जी और फल के छिलके पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सड़ी हुई सब्जियों में कीड़े लग जाते हैं। इसलिए जब कभी भी आप इस तरह के फल या सब्जी को खाद की तरह इस्तेमाल करना चाहें, तो उनके लिए एक अलग डिब्बा तैयार कर लें। जब भी सब्जी-फल या चायपत्ती बचे, तो उसे अलग डिब्बे में रख दें। ऐसा करने से छिलकों से अच्छी खाद बनेगी और फिर आप उसे अपने पौधों में डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मानसून में Mealybugs से पौधे हो रहे हैं खराब, तो इन घरेलू टिप्स को फॉलो करें

खराब पत्तों की कटाई क्यों करनी चाहिए? ( How To Get Rid Of Bugs From Plants)

अगर आपके पौधें पीले पड़ रहे हैं या फिर उनके पत्तियों पर कीड़े लग रहे हैं, तो बेहतर होगा की आप समय-समय पर उनकी कटाई करते रहें। इससे कीड़े बाकि पत्तों और पूरे पौधे पर नहीं लगेंगे।

इसके साथ ही कोशिश करें की गमलों में समय-समय पर पानी डालें। जरुरत से ज्यादा पानी भी न डालें। जरुरत से ज्यादा पानी डालने से पौधें गल सकते हैं और खराब हो सकते हैं। (शमी के पौधे को हरा-भरा रखने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें:कब्ज की समस्या को दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

सफेद कीड़ों को ऐसे करें दूर ( What Is White Insects)

आपने देखा होगा की पौधों पर सफेद रंग के अजीब से कीड़े लग जाते हैं। अगर आपके पौधे पर भी ऐसे ही सफेद कीड़े लग गए हैं, तो इनसे छुटकारा पाने का अच्छा तरीका है बेकिंग सोडा।

बस एक लीटर पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा के साथ 2-3 बूंदें नीम के तेल की मिलाकर अपने पौधों पर छिड़कें। इससे सभी कीड़े कर जाएंगे और आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी। आप चाहें, तो नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका पानी भी पौधों में छिड़क सकती हैं। दोनों ही तरीके अच्छे हैं। (घर पर कैसे बनाएं फर्टिलाइजर)

पौधे के लिए मिट्टी कैसे होनी चाहिए? (Which Soil Is Good For Plants)

which type of soil to use for plants bugsमहीनों तक एक ही मिट्टी में पौधें रखने से भी कीड़े लग सकते हैं और पौधें खराब हो सकते हैं। इसलिए एक नियमित समय में गमलों से मिट्टी को बाहर निकाल कर उसे सुखाए और फिर खराब जड़ों को उसमें से दूर करके वापस साफ मिट्टी को गमलों में भर दें। पौधें की ग्रोथ भी अच्छी होगी और वो हरे-भरे भी रहेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP