herzindagi
why is my hibiscus plant not flowering

पीले पत्ते हो या कलियों की कमी, इस एक घोल से फूलों से भर जाएगा गुड़हल का पौधा

पूजा पाठ के लिए हो या घर में शोकेस के लिए गुड़हल का फूल लगा ही होता है। गुड़हल की अच्छी बात यह है कि अगर इसका पेड़ स्वस्थ है तो उसमें खूब सारे फूल खिलते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 15:30 IST

गुड़हल के पौधे आमतौर पर सभी लोग गार्डन और गमले में लगाना पसंद करते हैं। गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो या देवी मां के लिए माला बनाने के लिए गुड़हल का फूल बेहद उपयोगी है। पूजा पाठ और घर के साज सज्जा के अलावा गुड़हल के फूल का आयुर्वेद और बालों की समस्या को ठीक करने के लिए यूज किया जाता है। गुड़हल का फूल ही नहीं इसके पत्ते भी बहुत उपयोगी हैं। सर्दियों का मौसम चल रहा है, यह मौसम पेड़ पौधे के लिए आफत है। 

लोग सर्दियों में शॉल स्वेटर और हीटर ऑन कर अपने आप को प्रोटेक्ट कर सकते हैं, लेकिन पेड़ पौधों का क्या? बढ़ती ठंड के साथ-साथ सर्दियों में गुड़हल की कलियां खिलना बहुत कम हो जाती है, साथ ही पत्ते भी बहुत ज्यादा पीले होकर झड़ने लगते हैं। कलियों का कम खिलना और पीले पत्ते गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को रोकने की निशानी है। ऐसे में यदि आपके गार्डन या गमले के गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं या पत्ते ज्यादा पीले होकर झड़ रहे हैं, तो आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक घोल बनाने की विधि बताएंगे, जिससे गुड़हल के पौधे में खूब सारे फूल खिलेंगे और पत्ते पीले होने की समस्या भी कम होगी।

गुड़हल के पौधे के लिए घोल बनाने के लिए सामग्री

hibiscus winter care indoors

  • एक लीटर पानी
  • एप्सम सॉल्ट Epsom Salt- एक चम्मच
  • NPK 00 00 50- एक चम्मच (यह आपको आसानी से फ्लिपकार्ट, अमेजन या मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।)
  • एक पैकेट कॉफी पाउडर

इसे भी पढ़ें: घर में धनिया लगाते समय कहीं आप तो नहीं करती हैं ये 3 गलतियां?

कैसे बनाएं घोल

can hibiscus survive winter outside

  • एक मग या बर्तन में एक लीटर नॉर्मल पानी लें।
  • पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट Epsom Salt डालें।
  • नमक के बाद एक चम्मच NPK 00 00 50 डालकर पानी में मिक्स करें।
  • अब एक पैकेट कोई भी कॉफी पाउडर को डालें और सभी को अच्छे से पानी के साथ घोल लें।
  • इस घोल को मिक्स करने के बाद गुड़हल के जड़ में दो दिलास तक डालकर छोड़ दें।
  • सभी गुड़हल के पौधे में इस घोल को दो गिलास तक डालें पेड़ ज्यादा बड़ा है, तो घोल की मात्रा बढ़ाएं।
  • इस घोल के अलावा गुड़हल के पेड़की अच्छी ग्रोथ के लिए उसे धूप दिखाएं और रातभर की ठंड से बचाएं।
  • इस घोल को हफ्ते में दो बार डालें, चाहें तो हर तीन से चार दिन के अंतराल में इसका उपयोग करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: गार्डन में नीम का तेल इस्तेमाल करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।