गुड़हल के पौधे आमतौर पर सभी लोग गार्डन और गमले में लगाना पसंद करते हैं। गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो या देवी मां के लिए माला बनाने के लिए गुड़हल का फूल बेहद उपयोगी है। पूजा पाठ और घर के साज सज्जा के अलावा गुड़हल के फूल का आयुर्वेद और बालों की समस्या को ठीक करने के लिए यूज किया जाता है। गुड़हल का फूल ही नहीं इसके पत्ते भी बहुत उपयोगी हैं। सर्दियों का मौसम चल रहा है, यह मौसम पेड़ पौधे के लिए आफत है।
लोग सर्दियों में शॉल स्वेटर और हीटर ऑन कर अपने आप को प्रोटेक्ट कर सकते हैं, लेकिन पेड़ पौधों का क्या? बढ़ती ठंड के साथ-साथ सर्दियों में गुड़हल की कलियां खिलना बहुत कम हो जाती है, साथ ही पत्ते भी बहुत ज्यादा पीले होकर झड़ने लगते हैं। कलियों का कम खिलना और पीले पत्ते गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को रोकने की निशानी है। ऐसे में यदि आपके गार्डन या गमले के गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं या पत्ते ज्यादा पीले होकर झड़ रहे हैं, तो आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक घोल बनाने की विधि बताएंगे, जिससे गुड़हल के पौधे में खूब सारे फूल खिलेंगे और पत्ते पीले होने की समस्या भी कम होगी।
गुड़हल के पौधे के लिए घोल बनाने के लिए सामग्री
- एक लीटर पानी
- एप्सम सॉल्ट Epsom Salt- एक चम्मच
- NPK 00 00 50- एक चम्मच (यह आपको आसानी से फ्लिपकार्ट, अमेजन या मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।)
- एक पैकेट कॉफी पाउडर
कैसे बनाएं घोल
- एक मग या बर्तन में एक लीटर नॉर्मल पानी लें।
- पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट Epsom Salt डालें।
- नमक के बाद एक चम्मच NPK 00 00 50 डालकर पानी में मिक्स करें।
- अब एक पैकेट कोई भी कॉफी पाउडर को डालें और सभी को अच्छे से पानी के साथ घोल लें।
- इस घोल को मिक्स करने के बाद गुड़हल के जड़ में दो दिलास तक डालकर छोड़ दें।
- सभी गुड़हल के पौधे में इस घोल को दो गिलास तक डालें पेड़ ज्यादा बड़ा है, तो घोल की मात्रा बढ़ाएं।
- इस घोल के अलावा गुड़हल के पेड़की अच्छी ग्रोथ के लिए उसे धूप दिखाएं और रातभर की ठंड से बचाएं।
- इस घोल को हफ्ते में दो बार डालें, चाहें तो हर तीन से चार दिन के अंतराल में इसका उपयोग करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों