तुम बच्चे को बोतल से दूध पिलाती हो, इसे अपना दूध पिलाया करो। अभी बच्चा छोटा है तो काम से ब्रेक ले लो। अरे बच्चे के लिए आया रख रही हो, मां जैसा बच्चे का ध्यान कोई नहीं रख सकता। बच्चा तो बहुत कमजोर हो गया है, इसके खाने पीने का सही से ध्यान नहीं रखती क्या। यह ऐसे कुछ जुमले हैं, जो आपको अपने आसपास सुनने को मिल ही जाएंगे। यूं तो कई बार बड़ों की सलाह बच्चे की परवरिश के दौरान काफी काम आती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि पड़ोसियों, रिश्तेदारों व जानने वाले लोगों की जरूरत से ज्यादा टोका-टाकी आपको परेशान कर देती है। चूंकि इस स्थिति में आप कुछ नहीं कर सकती, बस केवल मन ही मन परेशान हो सकती हैं।
कुछ मामलों मेंतो महिलाएं खुद को दोष देने लगती हैं। उन्हें लगता है कि वह एक अच्छी मां नहीं है या फिर उनके बच्चे की समस्याओं के लिए वह खुद को ही जिम्मेदार मानने लगती हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत है। आप चाहे बच्चे का कितना भी ध्यान रख लें या उसकी हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान दें, लेकिन फिर आपको अपने आसपास ऐसे लोग मिल ही जाएंगे, जो आपको टोकने से बाज नहीं आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-इन new year resolution की मदद से बच्चे के साथ अपने रिश्ते को बनाएं बेहतर
इस स्थिति में आप खुद को दोष देने की जगह ऐसे लोगों को सही तरह से हैंडल करना सीखें। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे लोगों को किस तरह करें मैनेज-
स्वीकार करें सच्चाई
अगर आप चाहती हैं कि आपको अपने आसपास के लोगों के ताने या उनकी टोका-टाकी परेशान ना करें तो यह जरूरी है कि आप सच्चाई को स्वीकार करें। आप चाहे कितनी भी अच्छी मां बन जाएं, लेकिन आपके पैरेंटिंग स्टाइल पर कोई ना कोई उंगली जरूर उठाएगा। यह सामान्य है और आप चाहकर भी इससे बच नहीं सकतीं। लेकिन अगर आप इस बात को स्वीकार कर लेंगी तो लोगों की बातें आपको परेशान नहीं करेंगी।
खुद को ना दें दोष
कुछ महिलाएं दूसरों की बातों से प्रभावित होकर खुद को ही दोष देने लगती हैं। उन्हें लगता है कि वह एक अच्छी मां नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि एक महिला के हर पैरेंटिंग स्टाइल को फॉलो करना संभव नहीं है। इसके अलावा आपको यह भी समझना होगा कि एक बच्चे के लिए उसकी मां से बेहतर कोई और नहीं सोच सकता।
चूंकि आप उसके सबसे करीब होती हैं। इसलिए आप बिना बोले भी उसकी हर बात को आसानी से समझ सकती हैं। कभी भी खुद की तुलना किसी दूसरी मां से ना करें। यह आपके लिए सिर्फ मानसिक तनाव ही पैदा करेगा।
लें लाइटली
अगर कोई आपके पैरेंटिंग स्टाइल पर सवाल खड़े कर रहा है तो सामने वाले पर गुस्सा करने से कुछ नहीं होने वाला। इससे आपके आपसी रिश्ते भी बिगड़ते हैं और आप खुद को मेंटली भी परेशान करती हैं। जब आपको ऐसा लगता है कि आप सामने वाले व्यक्ति को तर्क देकर नहीं समझा सकती या फिर वह आपकी बात समझने के बाद भी नहीं मानेगा, तो आप उसे लाइटली लें।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आपका और पार्टनर का पैरेंटिंग स्टाइल है अलग, तो ऐसे करें आपसी रिश्ते को मैनेज
बातचीत के दौरान कुछ जोक्स करें। इस तरह आप माहौल को भी लाइट बना सकती हैं और साथ ही अपने क्रिटिक्स को एक अच्छा जवाब दे सकती हैं।
बच्चे के लिए रहें मौजूद
कोई आपसे क्या कह रहा है या फिर आपके पैरेंटिंग स्टाइल को लेकर सवाल उठा रहा है तो आप उनके लिए खुद को अच्छा साबित करने की कोशिश ना करें। आप क्या हैं, यह सिर्फ आप ही जान सकती हैं। बस आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आपके बच्चे को आपकी जरूरत हो तो आप उसके साथ रहें। लोग क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों