वॉश बेसिन के पीलेपन को दूर करने में मदद करेंगे ये टिप्स

समय के साथ वॉश बेसिन में पीलापन आने लगता है। ऐसे में इस पीलेपन को दूर करने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाए जा सकते हैं। 

 
How to clean washbasin at home

घर की क्लीनिंग इतना भी आसान टास्क नहीं है। क्लीनिंग के दौरान आपको हर छोटी-छोटी बाता पर ध्यान देना होता है। मसलन, समय के साथ-साथ वॉश बेसिन में पीलापन दिखाई देने लगता है। जिससे बाथरूम काफी अजीब लगता है। ऐसे में वॉश बेसिन को सिर्फ क्लीन करना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आपको उस पीलेपन को भी दूर करना चाहिए।

चूंकि वॉश बेसिन का इस्तेमाल हर दिन किया जाता है तो ऐसे में आप बार-बार जब वॉश बेसिन के पीलेपन को देखते हैं तो इससे यकीनन आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वॉश बेसिन के पीलेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं-

कमर्शियल क्लीनर का करें इस्तेमाल

अगर आपका वॉश बेसिन पीला पड़ चुका है और आप उसे रगड़-रगड़कर साफ नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में कमर्शियल क्लीनर का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। आज के समय में मार्केेट में कई ब्रांड के बाथरूम क्लीनर अवेलेबल हैं। यह थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इनकी मदद से आपका वॉश बेसिन एकदम चमकने लगता है। जब आप इससे वॉश बेसिन को क्लीन करते हैं तो एक बार लेबल को अवश्य पढ़ लें और ग्लव्स जरूर पहनें।

cleaning the washbasin at home

इसे जरूर पढ़ें- सफेद बेडशीट से पीलापन हटाने का आसान तरीका

व्हाइट विनेगर को काम में लाएं

अगर आपके वॉश बेसिन में पीलापन आ गया है तो ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाइट विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो पीलेपन को साफ करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले व्हाइट विनेगर और थोड़ा पानी एक स्प्रे बोतल में डालें और उससे स्प्रे करें। आप इसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आप सिंक को क्लीन करें। सारा दाग व पीलापन दूर हो जाएगा।

रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें

रबिंग अल्कोहल की मदद से भी वॉश बेसिन के पीलेपन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले वॉश बेसिन को पानी से क्लीन करें। इसके बाद बेकिंग सोडा को बेसिन पर स्प्रिंकल करें। अब स्पंज की मदद से उसे स्क्रब करें। एक बार वॉश बेसिन को स्क्रब करने के बाद अपने स्पंज पर रबिंग अल्कोहल लगाएं और फिर बाथरूम सिंक को रगड़ें। अंत में, आप पानी की मदद से इसे साफ करें।

cleaning washbasin with vinegar

हाइड्रोजन पेरोक्साइड आएगा काम

हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी वॉश बेसिन के पीलेपन को आसानी से साफ कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस इतना है कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब आप पानी के इस घोल को वॉश बेसिन के पीलेपन पर लगाएं। इसे आप 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर आप इसे धीरे से रगड़ें और अच्छी तरह से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- कपड़ों के पीलेपन को दूर करने के लिए रामबाण है ये पाउडर, जानें उपयोग का सही तरीका

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

वॉश बेसिन के पीलेपन को दूर करने और उसे फिर से चमकाने में टूथपेस्ट भी आपकी मदद कर सकता है। खासतौर से, पोर्सलिन से बने वॉश बेसिन को टूथपेस्ट से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट को वॉश बेसिन पर लगाएं। इसके बाद किसी सॉफ्ट ब्रश की मदद से बेसिन को रब करें। अंत में, आप वॉश बेसिन को पानी की मदद से क्लीन करें।

प्यूमिक स्टोन आएगा काम

प्यूमिक स्टोन ना केवल वॉश बेसिन के पीलेपन को दूर करता है, बल्कि इससे दाग व अन्य गंदगी को भी साफ करने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि प्यूमिक स्टोन को गीला करें और फिर इसे वॉश बेसिन के पीले एरिया पर लगाएं। ध्यान रखें कि आप हमेशा इसे गीला करके ही इस्तेमाल करें, जिससे सरफेस पर किसी भी तरह का स्क्रैच ना आए। अंत में, आप इसे पानी से अच्छी तरह धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP