herzindagi
bed sheets

सफेद बेडशीट से पीलापन हटाने का आसान तरीका

सफेद बेडशीट का सफाई करना इतना आसान नहीं होता। चलिए जानते हैं इसकी सफाई करने का आसान तरीका।  
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 17:05 IST

सफेद कपड़ों के साथ कई सारी समस्याएं होती हैं। इसकी सफाई से देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है। यहीं कारण है कि सफेद कपड़ों में काफी जल्दी पीलापन आ जाता है। सफेद कपड़ों से इन पीलापन को दूर करने के लिए कुछ आसान हैक्स को फॉलो करना चाहिए।

सफेद कपड़ों की सफाई के लिए ज्यादातर लोग ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अगर आपके पास ब्लीच नहीं है तो इसके अलावा भी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसकी मदद से आप आसानी से चादर पर लगे पीलापन दूर कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

how to get yellowed bed sheets white again

बेकिंग सोडा सभी के घर में होता है। इसकी मदद से आप अपने बेडशीट की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। इसके जरिए आपका बेडशीट चमकने लगेगा। इतना ही नहीं बेडशीट का पीलापन भी दूर हो जाएगा। बेकिंग सोडा को पानी में डालें और चादर को भी पानी में भीगों दें। कुछ घंटे के बाद चादर को धोकर सुखाने के लिए डाल दें। 

वाइट विनेगर

वाइट विनेगर भी कई लोग अपने घर में रखते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल केवल खाने के लिए नहीं बल्कि आप चाहे तो साफ सफाई के लिए भी कर सकती हैं। वाइट विनेगर की मदद से बेडशीट को मिनटों में साफ किया जा सकता है। इसकी मदद से आप बिना ज्यादा खर्च के अपनी चादर को नए जैसा चमका सकते हैं। वाइट विनेगर को पानी में डालें और उसी पानी में चादर डालें। इसे कुछ देर छोड़ने के बाद चादर को धो दें। इससे आसानी से पीलापन गायब हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

वॉशिंग मशीन से नहीं हाथ से करें सफाई

अगर आप सफेद बेडशीट को वॉशिंग मशीन की मदद से साफ करती हैं तो यह सही तरीके से साफ नही होगा। कोशिश करें कि सफेद बेडशीट को आप हाथ से साफ करें। ऐसे करने से बेडशीट की चमक बरकरार रहती हैं।  

इसे भी पढ़ेंः स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

 

Photo Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।