वॉफल मेकर को क्लीन करने में काम आएंगे ये टिप्स

अगर आपको घर पर ही वॉफल्स बनाना अच्छा लगता है तो आपके पास वॉफल मेकर जरूर होगा। आप इसे क्लीन व मेंटेन करने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स फॉलो कर सकते हैं। 

What is the best way to clean a waffle maker

ब्रेकफास्ट में अक्सर हम सभी कई तरह की डिशेज बनाते हैं। लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो यकीनन आप अक्सर वॉफल्स जरूर बनाते होंगे। वॉफल्स खाना बच्चों को काफी पसंद आता है। अमूमन वॉफल्स बनाने के वॉफल मेकर का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी मदद से आप बाजार जैसे फ्लफी वॉफल्स तैयार कर सकते हैं। हालांकि, वॉफल मेकर जल्दी खराब ना हो और हर बार आपको उतने ही टेस्टी वॉफल्स मिलें, इसके लिए आपको इसे सही तरह से क्लीन और मेंटेन करना आना चाहिए।

वॉफल्स बनाते हुए अक्सर वॉफल मेकर पर बैटर और तेल जमा हो जाता है। जिसे क्लीन करना जरूरी होता है। लेकिन अगर वॉफल मेकर को सही तरह से क्लीन नहीं किया जाता है तो इससे वह जल्दी खराब हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वॉफल मेकर को आसानी से साफ और मेंटेन कर सकते हैं-

How do I keep my waffle iron from sticking

वॉफल मेकर को क्लीन करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले वॉफल मेकर को अनप्लग करें और उसे ठंडा होने दें। इससे आपको चोट लगने की संभावना कम हो जाती है।
  • अब एक पेपर टॉवल या मुलायम कपड़े की मदद से प्लेटों और आसपास के एरिया में मौजूद अतिरिक्त बैटर या टुकड़ों को साफ करें।
  • अब वॉफल मेकर की प्लेटों को मुलायम व नम कपड़े से पोंछें, जिससे नॉन-स्टिक कोटिंग को किसी तरह का नुकसान ना हो।
  • अब जिद्दी गंदगी को साफ करने के लिए प्लेटों पर थोड़ा गर्म पानी और थोड़ी मात्रा में हल्का डिश साबुन लगाएं।
  • इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से इसे पोंछ लें।
  • वॉफल मेकर के बाहरी हिस्से को भी एक नम कपड़े और माइल्ड साबुन की मदद से साफ कर लें।
  • इसे कभी भी पानी में डिप ना करें, क्योंकि इससे ये खराब हो सकता है।
How to keep my waffle iron from sticking

वॉफल मेकर को मेंटेन करने के टिप्स

  • अगर आप चाहती हैं कि वॉफल मेकर जल्दी खराब ना हो तो आप उसे लंबे समय तक मेंटेन करने के लिए इन टिप्स को बनाएं-
  • नॉन-स्टिक कोटिंग को बनाए रखने के लिए पेस्ट्री ब्रश या पेपर टॉवल की मदद से इसकी प्लेटों को कभी-कभी हल्का तेल लगाकर सीज़न करें।
  • कभी भी इसे इस्तेमाल करते समय मेटल की जगह सिलिकॉन या लकड़ी के बर्तनों का उपयोग करें।
  • जब आप वॉफर मेकर को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे साफ व सूखी जगह पर रखें।
  • वॉफल मेकर पर कभी भी किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे उसकी नॉन-स्टिक कोटिंग को नुकसान पहुंचता है।
  • वॉफल मेकर को क्लीन व मेंटेन करने के लिए हमेशा हैंडबुक देखें या उस प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार चेक जरूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें- सैंडविच मेकर में हैं जले के दाग? मिनटों में करें साफ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP