herzindagi
EASY WAY  to celebrate noise free diwali festival

बढ़ते प्रदूषण की वजह से बैन है पटाखे तो क्या हुआ, बिना शोर किए ऐसे बनाएं दिवाली को धमाकेदार

मार्केट में अब बिना आवाज करने वाले पटाखे भी आने लगे हैं, लेकिन ये पटाखे भले ही आवाज न करते हों, लेकिन इनकी वजह से वायु प्रदूषण तो होता ही है।   
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 18:52 IST

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसे एक जश्न के रूप में हर साल मनाया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। लेकिन इस जश्न के त्योहार में लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने लगे है।

दिवाली से कुछ दिन पहले ही हर साल वायु प्रदूषण तो बढ़ता ही है, लेकिन दिवाली वाले दिन ध्वनि प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है। 

ऐसे में समझ नहीं आता कि आखिर कैसे दिवाली का पर्व मनाया जाए। बच्चों के लिए तो यह पर्व पटाखे फोड़ना और खूब मौज मस्ती करने का त्योहार है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया है। 

यह जरूरी है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए आप दिवाली पर पटाखे न जलाएं, लेकिन आप बिना वायू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के भी अपनी दिवाली का त्योहार धमाकेदार मना सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना पटाखों के भी इस दिवाली अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं। 

घर में करें पार्टी का आयोजन

celebrate noise free diwali festival

अगर दिवाली पर पटाखे बैन है, तो क्या हुआ आप अपने घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पार्टी में आप एक से एक पकवान बना कर रखें। पड़ोसियों को घर पर इन्वाइट करें।

इस तरह से आपका पड़ोसियों के साथ रिश्ता भी मजबूत होगा और दिवाली भी शानदार हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: भारत के इन हिस्सों में अलग तरीकों से मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार

 

घर में बजाए गाने

DANCE PARTY

पटाखों के तेज आवाज से सड़कों पर रहने वाले जानवरों को बहुत तकलीफ होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पटाखे जलाने की वजह से जानवर कितने परेशान होते होंगे। (वर्कप्लेस पर दिवाली का त्यौहार बनाएं खास

इस दिवाली आप पटाखे जलाने की बजाय घर में DJ नाइट का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर दिवाली का त्योहार एक जश्न के तौर पर मना सकते हैं। इस तरह आपकी दिवाली काफी यादगार हो जाएगी। 

होम थियेटर का बनाएं प्रोग्राम

ECO FRIENDLY  celebrate noise free diwali festival

आप अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली की रात मूवी देख सकते हैं। मूवी नाइट के लिए आप अपने दोस्तों को भी घर पर बुला सकते हैं। ढेर सारे टेस्टी खाने के साथ आप, घर में चारों तरफ दीपक जलाकर, घर की सारी लाइटें बंद करके, घर को ही थियेटर बना सकते हैं।

इस तरह भी आपकी दिवाली हमेशा के लिए यादगार हो जाएगी। (दिवाली से पहले ही कर लें इन चीजों की सफाई)

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें

रिश्तेदारों के घर घूमने जाएं

noise free diwali festival

दिवाली का दिन एक ऐसा पर्व है, जिसमें आप अपनों को मना सकते हैं। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य नाराज है, तो आप उनके लिए तोहफा लेकर घर जाएं। इस तरह रिश्तों में प्यार भी बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत भी होंगे। 

इसके सिवा आप दिवाली पर अपने घर को दिए से सजाएं और दिवाली पर घर पर ही नए-नए डिश बनाकर मनोरंजन कर सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।