herzindagi
shopping scams

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त धोखाधड़ी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Online Shopping Scams:&nbsp; आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना ट्रेंड बन गया है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे इंटरनेट पर खरीदारी करते वक्त स्कैमर्स से बच सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-15, 13:00 IST

Online Shopping Scams: इन दिनों घर बैठे-बैठे ऑनलाइन सामान मंगाना एक फैशन बन गया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से हम खबरे सुन रहे हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त लोगों के साथ धोखाधड़ी होती है। आजकल फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के लिए जरूरी है कि वो ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इस आर्टिकल में जानें आनलाइन शॉपिंग करते वक्त होने वाले धोखाधड़ी से कैसे बचना चाहिए। 

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रखें ध्यान 

how to avoids online shopping scams

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त फिशर से बचना चाहिए। ईमेल और एसएमएस के जरिए बहुत बार हमें मैसेज आते हैं। इन मैसेज में अलग-अलग तरह के झूठे दावे किए होते हैं। हमने ओटीपी मांगा गया होता है और बैंक से जुड़ी जानकारी भी। आप जैसे ही अपनी कोई जानकारी उन्हें देखें, आपके बैंक और फोन को नुकसान पहुंच सकता है। 

इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन होने वाले अपराधों के खिलाफ इन कानूनों की लें मदद

हर आनलाइन ऐप से ना करें खरीदारी 

वहीं, ऑनलाइन ऐप से खरीदारी करते वक्त बहुत बार लोगों को होमपेज पर कुछ ऐसे कपड़े लगे या चीजें लगी होती है कि लोग क्लिक करने मजबूर हो जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि लोग क्लिक करें। गलत ऐप्स से सामान मंगाने पर घटिया प्रोडक्ट आता है और बहुत बार पैसे ले लिए जाते हैं और सामान नहीं दिया जाता है। 

सार्वजनिक वाई-फाई इस्तेमाल ना करें 

tips for shopping scams

मुफ्त वाईफाई के चक्कर में बहुत बार फ्री वाईफाई से कनेक्ट कर लेते हैं। साइबर अपराध सार्वजनिक नेटवर्क पर छिपना और आपकी गतिविधियों को रोकना पसंद करते हैं। कभी भी सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी या बैंक न करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः क्या है Online Sextortion? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के तरीके

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

Photo Credit: Freepik    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।