herzindagi
tips for saving if you started late

देर से शुरू कर रहे हैं सेविंग्स तो इन टिप्स की मदद से बचाएं रिटायरमेंट के लिए पैसा

सेविंग्स हमारे कल को सुरक्षित करती है, लेकिन अगर आपने सेविंग्स देर से शुरू की है तो भी आप रिटायरमेंट में अच्छा-खासा पैसा बचा सकते हैं। बस इन टिप्स का ध्यान रखें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 14:23 IST

जब तक हम 40 साल के होंगे,तब तक अपनी चेकलिस्ट से काफी फाइनेंशियल गोल्स को पूरा कर सकेंगे। गाड़ी, घर या बाकी चीजें अपने लिए जोड़ चुके होंगे। इस समय तक आपसे अपेक्षा की जाती है कि आपने अच्छी सेविंग्स कर ली होंगी और आपकी अन्य प्राथमिकताएं भी सेट हो चुकी होंगी।

हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है। लोगों के अपने इतने खर्चे हैं कि सेविंग्स के लिए पैसे बच ही नहीं पाते। हम हमेशा सोचते हैं कि सेविंग्स कल से करेंगे या अगले महीने से मगर वो भी पॉसिबल नहीं हो पाता है।

अगर आपने भी इसी चक्कर में देर से सेविंग्स की हैं तो परेशान न हों। आप अब भी इतना पैसा बचा सकते हैं कि आपका रिटायरमेंट प्लान सेट रहेगा। कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो भविष्य की सेविंग्स के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।

शुरू करें इंवेस्टमेंट करना

starts saving

'कभी नहीं से देर भली' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, इसलिए कभी भी यह न सोचें कि अब इंवेस्ट करके क्या फायदा क्योंकि आप देर से शुरू कर रहे हैं। अगर आप लगातार काम कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि इस उम्र तक आप काफी अच्छी इनकम कमा रहे होंगे। इसलिए बचत और निवेश के लिए आपके पास लगभग 15-20 साल हैं। इस तरह से अगर आप अब भी बचत करना शुरू कर रहे हैं तो रिटायरमेंट तक आपके पास अच्छी सेविंग्स होंगी। यह आपको लॉन्ग टर्म के लिए कंपाउंडिंग से लाभ उठाने का समय देगा। आप अपने काफी ऋणों को बंद कर चुके होंगे तो फिर आगे निवेश के लिए अतिरिक्त पैसा भी देगा।

इसे भी पढ़ें : इन आदतों में बदलाव कर आप भी हर महीने बचा सकती हैं ढेर सारे पैसे

फाइनेंशियल प्लान तैयार करें

आप जब भी तैयारी करें बस अपने कैश फ्लो और नेट वर्थ का ध्यान रखें। प्लानिंग के दौरान, आपको अपनी शॉर्ट-टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट्स का ध्यान रखना चाहिए। एक बार जब आपको पता है कि आपको कब और क्या चाहिए, तब आप यह भी पता लगा सकेंगे कि आप अपनी समयबद्ध प्रतिबद्धताओं को कैसे पूरा कर सकते हैं।

पहले लोन चुकाएं

pay your debts

आप इंवेस्ट तभी कर पाएंगे जब आपके पास पैसा बचेगा। अगर आपने कोई लोन लिया है तो पहले उसे चुका लें ताकि आपके लिए प्लानिंग करना आसान हो जाए। अपने लोन चुकाने के लिए आप स्नोबॉल मेथड का उपयोग करें जिसमें छोटे ऋणों को पहले चुकाने की सलाह दी जाती है। जैसे ही आप छोटे ऋणों को खत्म कर देंगे, आपको बड़े ऋणों से निपटने का आत्मविश्वास भी प्राप्त होगा (होम लोन के टिप्स)।

बजट बनाएं और उसको सेट करें

अपने फिक्स्ड एक्सपेंसेस और वेरिएबल्स को लिख लें। फिक्स्ड एक्सपेंसेस में आपका रेंट, कार पेमेंट, केबल, घर के बाकी जरूरी खर्चे होंगे। वेरिएबल्स में वो चीजें शामिल होंगी जो आप आमतौर पर करते हैं जैसे खाने-पीने, घूमने या शॉपिंग आदि में। वेरिएबल्स का सही अमाउंट देखने के लिए आप एवरेज अमाउंट को 12 से डिवाइड कर लें (कैसे प्लान करें बजट)।

आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप अपनी सेविंग्स कैपेसिटी को बढ़ा सकें। इसके लिए उन जगहों पर नियंत्रण रखें जहां आप ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। इससे आप फाइनेंशियल पोजीशन को स्टेबल करने के लिए सही जगह पर कटौती कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें : बच्चों को पैसे बचाने के लिए सिखाएं ये 5 टिप्‍स

कैश फ्लो बढ़ाएं

find new cash flows

अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने कैश फ्लो को किसी तरह से बढ़ाएं। आप कोई पार्ट टाइम हॉबी पकड़ सकते हैं जिससे पैसा आए। कोई अन्य पार्ट टाइम राइटिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे कई सारे ऑप्शन्स चुन सकते हैं। एक पैसिव इनकम के लिए नए-नए तरीके खोजने पर ध्यान दें।

अगर आपको फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में कोई आइडिया नहीं है या आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे और कहां सेविंग्स करनी हैं तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें।

हमें उम्मीद है ये टिप्स आपकी मदद कर सकेंगे। हम ऐसे ही फाइनेंशियल टिप्स आपको बताते रहेंगे। अगर आपको आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।