शादी और पार्टी में हैवी थ्रेड और स्टोन वर्क वाले कपड़े आपकी शान में चार-चांद जरूर लगाते हैं, लेकिन घर लौटने के बाद इन्हें संभालकर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे तो हम हर कपड़े की धुलाई के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन स्टोन वर्क और हैवी कढ़ाई वाले कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने से बचते हैं। क्योंकि, वॉशिंग मशीन में धोने से उनके धागे निकल सकते हैं या फिर स्टोन टूट सकते हैं। हैवी थ्रेड और स्टोन वर्क वाले कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए हम ड्राई क्लीनिंग कराते हैं।
ड्राई क्लीनिंग आपके महंगे कपड़ों को खराब होने से बचा सकता है। लेकिन, हर बार ड्राई क्लीन कराना जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़ों को बिना ज्यादा खर्च के क्लीन किया जा सकता है और उनकी चमक को भी बरकरार रखा जा सकता है। अगर आपको भी स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़े धोने में मुश्किल आती है, तो यहां हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ट्रिक लेकर आए हैं। इस ट्रिक से सिर्फ कपड़े साफ नहीं रहेंगे, बल्कि उनके स्टोन्स और धागे भी खराब होने से बच सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि वह वायरल ट्रिक क्या है।
स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़ों को घर पर धोने के लिए सबसे पहले आपको एक तकिया का कवर, फैब्रिक सॉफ्टनर या लाइट डिटर्जेंट और नॉर्मल टेंपरेचर पानी की जरूरत होगी। सामान इकठ्ठा करने के बाद स्टोन वर्क या थ्रेड वर्क वाले जिस कपड़े की सफाई करनी है उसे तकिए के कवर में डालें और ऊपर से गांठ बांध दें। वॉशिंग मशीन में पानी और डिटर्जेंट डालें। फिर वॉशिंग मशीन में तकिए में बंधे कपड़े डाल दें। अब वॉशिंग मशीन को ऑन कर दें, लेकिन ध्यान रहे कि कपड़ों को जेंटल साइकिल पर ही क्लीन करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि हार्ड साइकिल और ज्यादा देर मशीन में क्लीन करने से कपड़ों के स्टोन निकल सकते हैं या फिर खराब हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: ब्लीच ही नहीं, इन तरीकों से भी चमका सकती हैं व्हाइट कपड़े
वॉशिंग मशीन में क्लीन करने के बाद स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़ों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। आखिर में किसी हैंगर की मदद से कपड़ों को हवा में सूखने के लिए डाल दें। ध्यान रहे कि स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़े ड्रायर में नहीं सुखाना है, क्योंकि ड्रायर में उनके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़ों को धोने के बाद निचोड़ने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाथों का जोर लगाकर निचोड़ने से स्टोन निकल सकते हैं और धागे खराब हो सकते हैं। अगर आप कपड़ों का पानी निकालना चाहते हैं तो हाथों का जोर लगाने की जगह साफ तौलिए की मदद से सुखा सकते हैं। इसके लिए साफ तौलिया लें और उसमें कपड़े को लपेट दें, फिर हल्के हाथों से दबाएं जिससे कपड़ा या स्टोन्स खराब न हों।
इसे भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं सफेद शर्ट धोते हुए यह गलती, दाग का पता नहीं...फट जरूर सकती है महंगी कमीज
स्टोन वर्क और कढ़ाई वाले कपड़ों को अंदर से पलटकर धोना एक अच्छा तरीका है। इससे स्टोन्स और कढ़ाई का वर्क सेफ रहता है और वॉशिंग मशीन में धुलाई के समय रगड़ कम लगती है। साथ ही डिजाइन पर भी असर कम पड़ता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।