आउटिंग्स से लेकर प्रोफेशनल मीटिंग तक, सफेद कपड़े पहनकर एक अलग ही कॉन्फिडेंस आता है। लेकिन, सफेद कपड़ों के कुछ नुकसान भी होते हैं। यह बहुत ही जल्दी गंदे दिखने लगते हैं और एक-दो धुलाई के बाद ही इनकी चमक और व्हाइटनेस खोने लगती है। सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखने के लिए कई लोग ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि बिना ब्लीच के भी सफेद कपड़ों को चमकाया जा सकता है।
अगर आपके भी बच्चे की स्कूल ड्रेस, पति की शर्ट और ऑफिस की कुर्ती पीली पड़ गई है, तो यहां कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताए गए हैं जो आपके सफेद कपड़ों को चकाचक चमकाने में मदद कर सकते हैं।
नींबू में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो मैल और गंदगी ही नहीं, बल्कि सफेद कपड़ों का पीलापन दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस एक बर्तन में पानी उबालना है और उसमें नींबू का रस डालकर दो से तीन मिनट गर्म करना है। अब गर्म पानी में कपड़ों को भिगोकर एक घंटे के लिए छोड़ देना है। आप नींबू के रस को रेगुलर डिटर्जेंट के साथ भी डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर कपड़े ज्यादा पीले हो गए हैं तो, इस ट्रिक को दो बार भी आजमा सकती हैं।
सफेद कपड़ों को चमकाने में बेकिंग पाउडर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको पानी और बेकिंग सोडा 4:1 के अनुपात में लेना है। अब पानी में बेकिंग सोडा पाउडर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर उसमें सफेद कपड़ों को भिगो दें। एक घंटे कपड़ों को पानी में रहने देने के बाद उन्हें नॉर्मल पानी से साफ कर दें। यह ट्रिक भी आपके पीले पड़ रहे सफेद कपड़ों की चमक वापस ला सकती है।
इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर
यह विडियो भी देखें
पीले पड़ रहे सफेद कपड़ों की चमक वापस लाने के लिए आप डिशवॉशर डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक चौथाई डिशवॉशर डिटर्जेंट लेना है और उसे अपने रेगुलर डिटर्जेंट में मिक्स कर लेना है। इस मिक्सचर से धुलाई करने पर आपके सफेद कपड़ों की चमक लौट सकती है।
सफेद कपड़ों से पीलापन हटाने में सफेद सिरका भी काम आ सकता है। सफेद सिरका को आप कपड़े धोते समय सीधा वॉशिंग मशीन में भी डाल सकती हैं। इसके बाद, कपड़ों को अपने तरीके से ही साफ कर सकती हैं।
कपड़ों का पीलापन हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्लीच के विकल्प की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बेकिंग सोडा और पानी एक बराबर हिस्से में लें और मिक्स करके पेस्ट बना लें। पेस्ट की पतली लेयर ही कपड़ों पर लगाएं और 30 से 60 मिनट के लिए छोड़ दें। अब कपड़ों की नॉर्मल धुलाई कर सकती हैं। यह ट्रिक भी सफेद कपड़ों से पीलापन हटा सकती है।
अगर आपके सफेद कपड़ों पर दाग लग गया है, तो इसे छुड़ाने में मैदा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच मैदा और थोड़ा पानी लेकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। अब कपड़े को नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ करें। यह ट्रिक सफेद कपड़ों पर लगे दाग को हटाने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: अपने नए कपड़ों की इन चीजों से करें धुलाई, कभी नहीं निकलेगा रंग
सफेद कपड़ों से पीलापन हटाने में सूरज की रोशनी भी आपकी मदद कर सकती है। ऐसे में कपड़ों को धोने के बाद सीधा धूप में सुखाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूरज की UV किरणें कपड़ों से दाग और धब्बे हटाने में मदद करती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।