How to Get rid of snakes in Rainy Season: गर्मी का मौसम जाते ही मानसून और बरसात का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में जमीन के अंदर और जंगल में रहने वाले स्तनधारी जहरीले जीव बाहर आने लगते हैं। अक्सर बारिश के दौरान घरों के आस-पास सांपों का दिखना चिंता का विषय बन जाता है। भले वह जीव उस जगह से चला जाए इसके बावजूद यह डर बना रहता है कि कहीं वह किसी को नुकसान न पहुंचा दें। इसके अलावा कहीं वह घर के अंदर तो नहीं घुस गया है। कहीं ये जीव घर के अंदर आ गए तो जान-माल को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डर के मारे किसी भी प्रकार का उपाय नहीं सुझता। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बारिश शुरू होने से पहले कुछ उपायों को अपनाकर इन्हें घर से कोसो दूर रख सकती हैं। चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
इन तरीकों से रखें सांप-बिच्छू को घर से दूर (How to Get rid of snakes and scorpions in Rainy Season)
बरसात के मौसम बिल में पानी भरने की वजह से सांप-बिच्छू व अन्य जीव अपने जगह से निकलकर दूसरी जगह आसरा ढूढ़ने लगते हैं। ऐसे में ये पेड़-पौधों की डाल व घर में छिप जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें दूर करने के लिए किचन में मौजूद तेज गंध वाले खाद्य पदार्थ का उपयोग कर सकती हैं।
प्याज और लहसुन से करें जहरीले जीवों को दूर
हम सभी के रसोईघर में प्याज और लहसुन मौजूद रहता है। इनकी तेज गंध से सांप और बिच्छू दूर रहते हैं। इसके लिए आपको प्याज और लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे मुख्य द्वार के पास रखें। इसके अलावा अगर आपके घर के सामने गार्डन है तो आप उसमें लहुसन और प्याज के पौधे लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- इन पौधों को लगाते ही खिंचे चले आते हैं सांप,कहीं आपके बगीचे में नहीं लगे ये प्लांट्स!
पुदीना और तुलसी से रखें बिच्छू को दूर
प्याज और लहसुन की तरह सांप और बिच्छू को पुदीना और तुलसी से आने वाली तेज गंध बर्दाश्त नहीं होती है। वैसे तो अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है। अगर आपके घर में ये पौधे नहीं लगे हैं, तो अभी लगा लें। ऐसा करने से ये जीव घर से दूर रहेंगे।
नींबू का रस और दालचीनी से भगाएं दूर
नींबू और दालचीनी के स्प्रे से आप इन जीवों को दूर रख सकती हैं। इसके अलावा सिरका भी इसके लिए कारगर है। स्प्रे बनाने के लिए दालचीनी का पाउडर लेकर उसमें नींबू का रस या सिरका मिलाकर लिक्विड बनाएं। अब इस लिक्विड को घर के मुख्य द्वार से लेकर उन सभी जगहों पर स्प्रे करें जहां से ये जीव अंदर आ सकते हैं। इसके अलावा किसी भी जगह पर सामान का ढेर लगाकर न रखें। अगर ऐसी कोई जगह है तो उसे हर दूसरे दिन साफ करें
इसे भी पढ़ें- इन पौधों को लगाने से घर में नहीं नजर आएंगे कॉकरोच
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों