इस दुनिया में कोई भी आदमी ऐसा नहीं है, जिसके अंदर हुनर न हो। मगर आपके अंदर किसी तरह का हुनर है, उसे पहचानने के लिए आपको अपने ही शरीर में कुछ ऐसे संकेत दिख जाएंगे और उनमें से एक है शरीर पर तिलों की मौजूदगी। आपके शरीर में जिस स्थान पर तिल है, वह आपके अंदर होने वाले हुनर का संकेत देता है। इस विषय पर हमने ज्योतिषशास्त्री और हस्त रेखा विशेषज्ञ विनोद सोनी जी से बात की है। वह कहते हैं, "तिल हमें बहुत कुछ बताते हैं। सबसे ज्यादा तो तिलों की शरीर में अलग-अलग जगह पर मौजूदगी हमें यह बताती है कि हमारा स्वभाव कैसा है और हमारा स्वभाव ही हमारे अंदर के हुनर की पहचान होता है।" तो चलिए इस लेख को पढ़ें और यदि आपके शरीर में भी इन स्थानों पर तिल है, तो अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानें।
इन में होती है लीडरशिप क्वालिटी
अगर आपके पैरों की अनामिका उंगली के बगल वाली उंगली यानि की मध्यमा उंगली में तिल है तो समझ जाएं कि आप बहुत ज्यादा सौभग्यशाली हैं। यह शनि की उंगली होती है। शनि न्याय का प्रतीक माना गया है। इसलिए जिनकी इस उंगली में तिल होता है वह न्यायप्रिय होते हैं। इतना ही नहीं, उनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है और लोगों को प्रभावित करने में वे माहिर होते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि, लोग आपकी बात सुनते हैं और उस पर अनुसरण करते हैं। यही एक अच्छे लीडर की पहचान होती है। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों में धन बचाकर और सही जगह उसका इस्तेमाल करने का भी टैलेंट होता है। ऐसे लोग सभी के बीच में फेमस होने का भी टैलेंट रखते हैं।
इन लोगों को आती है अपनी बात मनवानी
आज के समय में जहां सभी के अंदर ईगो प्रॉब्लम है, वहां किसी से अपनी बात मनवाना आसान काम नहीं होता है, मगर जिन लोगों के राइट कंधे पर तिल होता है, उनमें ये टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है। इन्हें अच्छी तरह से पता है कि सामने वाले से अपनी बात कैसे मनवानी है। सबसे खास बात तो यह है कि अपने इस टैलेंट की वजह से ये लोग काम में काभी पीछे नहीं होते हैं, बल्कि इनके सारे काम समय से होते हैं। इन लोगों को यह भी अच्छी तरह से पता होता है कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है।
इसे जरूर पढ़ें- पैरों में मौजूद तिल बना सकते हैं आपको सौभाग्यशाली
ये लोग जो सोचते हैं कर दिखाते हैं
वर्तमान समय में प्लानिंग बहुत जरूरी है। यह प्लानिंग आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में बहुत जरूरी है। मगर योजनाबद्ध तरीके से हर काम करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में कुछ ही लोग होते हैं, जो प्लानिंग के तरह और ऑर्गेनाइज वे में अपना काम पूरा करते हैं। जिन लोगों के कान के पीछे तिल होता है, उनमें भी यह गुण होता है। एक कहावत है कि कछुआ खरगोश से धीरे चलता है, मगर फिर भी रेस जीत जाता है क्योंकि उसके अंदर जीत की चाह होती है। इन लोगों की सोच भी ऐसी ही होती है और इसलिए यह लोग योजना बनाकर चलना ज्यादा पसंद करते हैं।
बिजनेस करने में माहिर होते हैं ऐसे लोग
सीधे हाथ की हथेली पर मौजूद तिलों को काफी अच्छा माना गया है। मगर जिसके बुध पर्वत पर तिल होता है यनि सबसे छोटी उंगली के नीचे, तो उसे वैभव और ऐश्वर्य के लिहाज से अच्छा माना जाता है। ऐसे लोग बिजनेस में बहुत तेज होते हैं। खासतौर पर यदि किसी महिला की हथेली पर इस तरह का तिल हो तो वो बहुत अच्छी बिजनेसवुमन बन सकती है। ऐसे लोग कोई भी बिजनेस कर लें। बिजनेस छोटा हो या बड़ा, उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है और यदि नुकसान हो भी जाए तो उसे रिकवर करना इन्हें बहुत ज्यादा अच्छी तरह से आता है।
कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराते रहते हैं ये लोग
हुनर कई तरह का होता है। कुछ लोग रचनात्मक होते हैं तो कुछ कलात्मक होते हैं, इससे भी बड़े वो लोग होते हैं, जिन्हें जीवन जीने की कला का हुनर आता है। अक्सर ऐसे लोगों के हाथों की अनामिका उंगली के नाखून पर तिल होता है। ऐसे लोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं। वैसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने का यह तरीका सबसे सही भी माना गया है क्योंकि आप एक वक्त में एक ही काम कर सकते हैं या तो आप परेशान हो लें या फिर समस्या का समाधान तलाश लें। ऐसे लोग समस्या का समाधान तलाशने में विश्वास रखते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों