Throwback: वायरल हो रहा है श्रीदेवी का यह वीडियो, देखें कैसे बेटी खुशी की लगा रही हैं डांट

सोशल मीडिया पर श्रीदेवी से जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बेटी खुशी को डांट रही हैं। 

throwback sridevi

बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्‍टार श्रीदेवी भले ही हमारे बीच न हो मगर, आज भी पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस उन्‍हें याद करते हैं। श्रीदेवी ने कई सारी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है इतना ही नहीं श्रीदेवी से जुड़े बहुत सारे किस्‍से भी हैं जिन्‍हें लोग सदा याद करते रहेंगे। मगर, सोशल मीडिया पर इस वक्‍त श्रीदेवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वीडियो काफी पुराना है क्‍योंकि इसमें श्रीदेवी काफी यंग नजर आ रही हैं और किसी को इंटरव्‍यू दे रही हैं। इंटरव्‍यू श्रीदेवी के घर पर ही लिया ला जा रहा है क्‍यों कि वीडियो में साफ नजर आ रही हैं कि वह अपनी छोटी बेटी जो उस वक्‍त उम्र में काफी छोटी थीं, उन्‍हें डांट रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: श्रीदेवी के वैक्‍स स्‍टैचू की पहली झलक, आप भी देखें

View this post on Instagram

The video of Sridevi will make you feel her void! . . #sridevi

A post shared by BollywoodImages (@bollywoodimages) onApr 21, 2020 at 9:50am PDT

दरअसल, वीडियो में श्रीदेवी किसी को इंटरव्‍यू दे रही हैं और उनकी छोटी खुशी कपूर उसी वक्‍त शैतानी करते हुए कैमरे के सामने आ जाती है। यह देख कर श्रीदेवी अपना सिर पकड़ लेती हैं और खुशी को डांटे हुए कहती हैं, 'उधर जाओ और बैठ जाओ' इसके बार वह दोबारा इंटरव्‍यू देना शुरू करती हैं।श्रीदेवी से आखिरी मुलाकात पर माधुरी दीक्षित ने बताईं ये बातें

इसे जरूर पढ़ें: आपका zodiac sign बताएगा कि श्रीदेवी के कौन से रोल में जचती हैं आप

गौरतलब है, 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर में एकसे बढ़कर एक फिल्‍में दी हैं। वह स्‍क्रीन पर जहां एक बेहतरीन अदाकारा थीं वहीं रियल लाइफ में वह एक अच्‍छी मां और वाइफ थीं। मगर वर्ष 1997 में श्रीदेवी ने बॉलीवुड को एक लंबे समय के लिए अलविदा कह दिया। वह अपने दोनों बेटियों की परवरिश पर ध्‍यान देना चाहती थीं।श्रीदेवी से मिलना है तो जरूर घूमें ये देश

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onJun 1, 2019 at 10:38pm PDT

फिल्‍म जुदाई की शूटिंग पूरी करने के बाद ही श्रीदेवी ने 6 साल तक एक भी फिल्‍म नहीं की मगर साल 2004 से 2010 के बीच एक बार फिर से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में वापसी की। फिल्‍म मालिनी अइयर से श्रीदेवी ने वापसी की। इस दौरान कुछ रियालिटी शोज में भी वह नजर आईं।जाह्नवी को डॉक्‍टर बनाना चाहती थीं मां श्रीदेवी

मगर श्रीदेवी ने फुल कमबैक 2012 में फिल्‍म इंगलिश विंगलिश से किया। अपने करियर को दोबारा मौका देने के साथ ही श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी जानह्वी को भी बॉलीवुड में आने के लिए ग्रूम करना शुरू किया। श्रीदेवी जहां भी जाती अपने साथ जानह्वी को लेकर जाती थीं। जानह्वी को कैमरे के आगे कितनी देर और कैसे खड़ा होना यह श्रीदेवी ही तय करती थीं।

वर्ष 2018 में जब जानह्वी की पहली फिल्‍म 'धड़क' रिलीज होने के लिए तैयार थी तब ही अचानक श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह सभी के बीच से चली गईं। श्रीदेवी के आखिरी वक्‍त में उनके साथ वैसे तो केवल उनके पति बोनी कपूर ही थे मगर, खुशी कपूर भी एक दिन पहले ही मां को अकेला छोड़ मुंबई लौटी थीं। फिलहाल, श्रीदेवी से जुड़ी पुरानी तस्‍वीरें और वीडियो ही उन्‍हें याद करने का एक जरिया मात्र बचे हैं।श्रीदेवी की तरह इन एक्‍ट्रेसेस के नाम से इंस्‍पायर्ड हैं ये चीजें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP