श्रीदेवी की तरह इन एक्‍ट्रेसेस के नाम से इंस्‍पायर्ड हैं ये चीजें

श्रीदेवी से पहले बॉलीवुड की और भी कई एक्‍ट्रेसेस रही हैं, जिनके नाम से इंस्‍पायर्ड हो कर किसी जगह य चीज का नाम रखा गया हो। चलिए हम आपको आज बताते हैं कि वो कौन सी एक्‍ट्रेसेस हैं जिनके नाम पर किसी चीज का नाम पड़ चुका है।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

श्रीदेवी के निधन के बाद से उन्‍हें ट्रिब्‍यूट देने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। उनके निधन के बाद उन्‍हें नेशनल अवॉर्ड से लेकर और भी कई तरह से सम्‍मानित किया जा चुका है। मगर अब श्रीदेवी को और भी बड़ा ट्रिब्‍यूट देने की प्‍लानिंग चल रही है।

खबरों के मुताबिक, बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज दाभाडकर ने मेयर को एक लेटर लिखकर दरख्‍वास्‍त की है कि अंधेरी स्थित एक फ्लाईओवर का नाम बदल कर श्रीदवी उड़ानपुल कर दिया जाए। हालाकि इस पर अभी विवाद चल रहा है। मगर श्रीदेवी से पहले बॉलीवुड की और भी कई एक्‍ट्रेसेस रही हैं, जिनके नाम से इंस्‍पायर्ड हो कर किसी जगह य चीज का नाम रखा गया हो। चलिए हम आपको आज बताते हैं कि वो कौन सी एक्‍ट्रेसेस हैं जिनके नाम पर किसी चीज का नाम पड़ चुका है।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

सोनम कपूर स्‍पेशल मैंगो ब्‍लूबेरी केक

यह बात तो सभी को पता है कि फैशन डीवा सोनम कपूर का मैंगो ब्‍लूबेरी केक कितना पसंद है। मगर उन्‍हें यह केक मुंबई की एक खास बेकरी से खरीद कर खाना ही अच्‍छा लगता है। इस बेकरी से वह यह केक इतना परचेज करती हैं कि बेकरी ने इस केक नाम ही सोनम कपूर स्‍पेशल मैंगो ब्‍लूबेरी केक रख दिया है।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

ऐश्‍वर्या राय ट्यूलिप

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की खूबसूरती के चर्चे केवल भारत तक सीमत नहीं है। दूसरे देशों में भी ऐश्‍वर्या की सुंदरता की मिसाले दी जाती हैं। वर्ष 2005 में ऐश्‍वर्या की खूबसूरती को देखते हुए नीदरलेंड में ट्यूलिप फूल की एक वेराइटी का नाम ही ऐश्‍वर्या ट्यूलिप रख दिया गया था। ऐसा करके नीदरलेंड ने ऐश्‍वर्या को ट्यूलिप फूल की तरह खूबसूरत बतने की कोशिश की थी।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

मलिका शेरावतशेक

बोल्‍ड , ब्‍यूटिफल और ब्रिलियंट यह तीनों शब्‍द एक्‍ट्रेस महिलका शेरावत पर एकदम फिट बैठते हैं। उनके इन्‍हीं गुणों को देखते हुए एक मुंबई के ‘मिलियंस ऑफ मिल्‍क शेक’ ने अपने एक मिल्‍क शेक का नाम मलिका शेक रख दिया है। इस शेक को लॉन्‍च करने मलिका खुद आईं थीं।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

नर्गिस दत्‍त रोड

29 जून को रिलीज हो रही फिल्‍म संजू के चलते नर्गिस फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं मगर निधन के बाद नर्गिस को जब ट्रिब्‍यूट देने के लिए बांद्रा की रोड का नाम नर्गिस दत्‍त रोड रख दिया गया था तब नर्गिस के नाम की काफी चर्चा की गई थी। आज भी इस रोड का नाम नर्गिस दत्‍त रोड ही है।

Mumbai flyover named after late bollywood  actress sridevi

जीनत परफ्यूम

अपने दौर की सबसे हॉट एक्‍ट्रेस रह चुकीं जीनत अमान के नाम पर एक फ्रेंच कंपनी ने परफ्यूम लॉन्‍च किया था। यह परफ्यूम 1990 में दुबई और श्रीलंका में लॉन्‍च किया गया था। उस वक्‍त यह भारत में नहीं मिलता था मगर अब इसे भारत में भी खरीदा जा सकता है।

Read More:कम बजट के ये परफ्यूम दिनभर आपको रखेंगे फ्रैश

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP