मगर, फिल्में वह सेलेक्टिव ही करती हैं। फिलहाल माधुरी दीक्षित जल्द ही दो बॉलीवुड फिल्मों बैक 2 बैक दिखने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है । इसके बाद माधुरी की फिल्म ‘कलंक’ रिलीज होगी। यह फिल्म माधुरी को श्रीदेवी के बदले में मिली है।
कैसे मिली कलंक
वर्ष 2018 में 24 फरवरी को अचानक श्रीदेवी के निधन हो जाने के बाद उनके द्वारा की जा रही मूवी कलंक माधुरी की झोली में गिर गई। इस फिल्म के लिए करण जौहर की पहली च्वाइस श्रीदेवी थीं। मगर, उनके गुजर जाने के बाद करण जौहर ने माधुरी दीक्षित से संपर्क किया और उन्होंने हां, भी कह दी। माधुरी दीक्षित ने जब इस फिल्म के लिए हां बोला था तब श्रीदेवी की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जानह्वी कपूर ने उनको ‘थैंक्स’ कहा था। सोशल मीडिया पर माधुरी और श्रीदेवी की एक तस्वीर पोस्ट करके जानह्वी ने लिखा था, ‘अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मेरी मां के दिल के बहुत करीब है। मेरे पिता, खुशी और मैं माधुरी जी को इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देते हैं। ’
माधुरी की श्रीदेवी से आखरी मुलाकात
श्रीदेवी की मौत के बाद माधुरी ने पहली पर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिरी बार जब वह श्रीदेवी से मिली थीं तो उनके बीच क्या बाते हुईं थी। माधुरी ने बताया,

‘टोटल धमाल’ में कॉमेडी करेंग माधुरी
माधुरी बहुत सालों बाद फिल्म ‘टोटल धमाल’ में कॉमेडी करती हुई नजर आएंगी। इस बारे में वह कहती हैं, ‘एक आर्टिस्ट सिर्फ यही चाहता है कि वह अलग तरह का काम करे। 'टोटल धमाल' मैंने कई वजहों से की। इसमें अनिल जी और मेरी जोड़ी पुकार के बाद साथ आ रही है।
इसमें हमारी एक अलग तरह की नोंक-झोंक भरी केमिस्ट्री है, वरना लोगों ने हमेशा हमें रोमांटिक फिल्मों में देखा है। इसके अलावा, कॉमिडी मैंने बहुत टाइम से नहीं की थी, तो मुझे लगा कि मजा आ जाएगा। कुछ अलग करने को मिलेगा।’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों