श्रीदेवी से आखिरी मुलाकात पर माधुरी दीक्षित ने बताईं ये बातें

श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी से पहले बॉलीवुड एकट्रेस ने अपनी और श्रीदेवी की आखिरी मुलाकात पर हुई बातें बताईं। क्‍या आप जानना चाहती हैं? आर्टिकल पर क्लिक करें। 

sridevi death anniversary and madhuri dixit
बॉलीवुड की मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। वह पांच साल बाद बड़े पर नजर आने वाली हैं। माधुरी दीक्षित कई रियालिटी शो में जज के तौर पर नजर आती रहती हैं, सेलिब्रिटी वेडिंग्‍स में भी उनकी मौजूदगी रहती है।

मगर, फिल्‍में वह सेलेक्टिव ही करती हैं। फिलहाल माधुरी दीक्षित जल्‍द ही दो बॉलीवुड फिल्‍मों बैक 2 बैक दिखने वाली हैं। उनकी फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है । इसके बाद माधुरी की फिल्‍म ‘कलंक’ रिलीज होगी। यह फिल्‍म माधुरी को श्रीदेवी के बदले में मिली है।

sridevi and madhuri dixit  last conversation

कैसे मिली कलंक

वर्ष 2018 में 24 फरवरी को अचानक श्रीदेवी के निधन हो जाने के बाद उनके द्वारा की जा रही मूवी कलंक माधुरी की झोली में गिर गई। इस फिल्‍म के लिए करण जौहर की पहली च्‍वाइस श्रीदेवी थीं। मगर, उनके गुजर जाने के बाद करण जौहर ने माधुरी दीक्षित से संपर्क किया और उन्‍होंने हां, भी कह दी। माधुरी दीक्षित ने जब इस फिल्‍म के लिए हां बोला था तब श्रीदेवी की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जानह्वी कपूर ने उनको ‘थैंक्‍स’ कहा था। सोशल मीडिया पर माधुरी और श्रीदेवी की एक तस्‍वीर पोस्‍ट करके जानह्वी ने लिखा था, ‘अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मेरी मां के दिल के बहुत करीब है। मेरे पिता, खुशी और मैं माधुरी जी को इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देते हैं। ’

sridevi and madhuri dixit  dance

माधुरी की श्रीदेवी से आखरी मुलाकात

श्रीदेवी की मौत के बाद माधुरी ने पहली पर एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि आखिरी बार जब वह श्रीदेवी से मिली थीं तो उनके बीच क्‍या बाते हुईं थी। माधुरी ने बताया,

‘श्रीदेवी से मैं आखिरी बार मनीष मलहोत्रा की पार्टी में मिली थी। उस वक्‍त हम दोनों के बीच बच्‍चों के करियर, परिवार और सेहत से जुड़ी बातें हुई थीं। श्रीदेवी बच्‍चों की बड़ी परवाह करती थीं। वह उन्‍हीं के बारे में ज्‍यादा बातें करती थीं। वैसे ऐसा हर मां करती है मगर, बच्‍चों के करियर और उनकी सेहत के लिए श्रीदेवी बहुत एलर्ट थीं। हमें नहीं पता होता कि अगले ही पल जिंदगी में क्‍या होने वाला है। इस लिए अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहना चाहिए।’
sridevi and madhuri dixit kalank

‘टोटल धमाल’ में कॉमेडी करेंग माधुरी

माधुरी बहुत सालों बाद फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ में कॉमेडी करती हुई नजर आएंगी। इस बारे में वह कहती हैं, ‘एक आर्टिस्ट सिर्फ यही चाहता है कि वह अलग तरह का काम करे। 'टोटल धमाल' मैंने कई वजहों से की। इसमें अनिल जी और मेरी जोड़ी पुकार के बाद साथ आ रही है।

इसमें हमारी एक अलग तरह की नोंक-झोंक भरी केमिस्ट्री है, वरना लोगों ने हमेशा हमें रोमांटिक फिल्मों में देखा है। इसके अलावा, कॉमिडी मैंने बहुत टाइम से नहीं की थी, तो मुझे लगा कि मजा आ जाएगा। कुछ अलग करने को मिलेगा।’

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP