
हमारे देश में बच्चों को काजल लगाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। आज भी बहुत से जगहों पर जन्म से लेकर 7-8 महिने तक बच्चों को काजल लगाया जाता है। शिशुओं को लगाई जाने वाली काजल अक्सर घरों में बनाई जाती है ताकि ये बच्चों की आंखों को कोई नुकसान न पहुंचाए। इसके अलावा कई जगहों पर काजल लगाने का खास नियम भी है। आज के इस लेख में हम घर पर काजल बनाने की विधि और कुछ तरीके बताएंगे।

नीम का काजल बच्चों की आंखों के लिए काफी फायदेमंद है। इस काजल को बनाने के लिए रुई से बनी बाती बनाएं। फिर थोड़ी सी नीम की पत्ती को पीस लें और इसे एक दिए में रखें। अब दिए में सरसों तेल डालें और दिए को जला लें। अब दिए को एक स्टील की थाली से ढकें, ध्यान रखें की दिए को पूरी तरह से नहीं ढकना है नहीं तो दिया बुझ जाएगा। 2-3 घंटे दिए को जलने दें और इसके धुएं को थाली या प्लेट जमने दें। बाद में थाली के ठंडा होने के बाद जमे हुए कार्बन को चम्मच की मदद से निकालकर डिब्बे में स्टोर करें। अब काजल में जरूरत के अनुसार घी या बादाम तेल मिलाएं। आपका नीम का काजल तैयार है।

इस काजल को हम कैस्टर ऑयल और कुछ जड़ी-बूटी की मदद से तैयार करने वाले हैं। आप एक दिए में कैस्टर ऑयल या सरसों का तेल भरकर जलाएं। अब इसे भी स्टील के प्लेट से ढककर कार्बन इकट्ठा करें। 2-3 घंटे बाद जब काजल इकट्ठा हो जाए तो उसे एक छोटे से कंटेनर में निकालकर स्टोर करें। अब इसे आयुर्वेदिक काजल का रूप देने के लिए इसमें हरण, आंवला, मुलेठी, रसौठ को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से पीस लें और छलनी की मदद से छानकर इसे काजल के साथ मिला लें। अब इसमें कुछ बूंद बादाम के तेल डालें और अच्छे से मिक्स कर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: करीना कपूर खान से लें मेकअप टिप्स, काजल लगाते समय नहीं होंगी ये गलतियां

शुद्ध देसी घी से आप काजल बना सकते हैं। यह सबसे पारंपरिक तरीके में से एक है। घी से काजल बनाने के लिए शुद्ध घी लें और इसे दिए में भरकर इसमें बाती लगाकर दिया जलाएं। अब इस दिए को भी कांसे या पीतल के थाली से ढकें और तीन से चार घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में जब कार्बन इकट्ठा हो जाए तो इसे एक छोटे डिब्बे में निकालकर रखें और उसमें कुछ बुंद घी मिलाकर मिक्स करें। शुद्ध देशी घी से बना काजल तैयार है।
इसे भी पढ़ें : काजल लगाते समय यह गलतियां कर देंगी आपका पूरा लुक खराब
इन काजल के तरीकों को अपनाकर आप शिशु या अपने लिए काजल बना सकते हैं। ये होममेड काजल आंखों के लिए काफी फायदेमंद है। इस लेख को लाइक और कमेंट कर हमें बताएं कि आपने कौन से तरीके से काजल बनाई है। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।