करीना कपूर खान के मेकअप टिप्स तो बीटाउन की हिरोइन्स भी लेना पसंद करती हैं। अगर आप बेबो की फैन हैं तो आप भी करीना कपूर खान से काजल लगाने के मेकअप टिप्स ले सकती हैं। हर लड़की अपनी आंखों में काजल लगाती है लेकिन बहुत कम लड़कियां होती हैं जिन्हें परफेक्ट काजल लगाना आता है। ज्यादातर लड़कियां काजल लगाते समय एक जैसी ही गलतियां करती हैं। अगर आप भी काजल लगाने का सही तरीका नहीं जानती और क्या गलतियां आप काजल लगाते समय अनजाने में कर जाती हैं ये आप करीना कपूर खान से जान सकती हैं।
करीना कपूर खान के मेकअप लुक्स आपको काजल लगाने वाली सारी गलतियों से कैसे बचे ये बता देंगें।
गलती नंबर एक- नीचे की पलक के बाहर काजल लगाना
लड़कियां अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए वॉटर लाइन के बाहर भी काजल लगाती हैं जिस वजह से काजल फैल जाता है और उनके चेहरे का मेकअप बिगड़ जाता है। अगर आप करीना कपूर खान का आई मेकअप देखें तो उन्होंने आंखों की वाटर लाइन पर अच्छे काजल लगाने के बाद आंखों के कॉर्नर को ब्रश से सेट किया है जिससे उनकी आंखे बड़ी और सुंदर दिख रही हैं।
आई मेकअप टिप्स: अगर आंखे बड़ी दिखाना चाहती हैं तो आंखों की वॉटर लाइन पर पूरा काजल ना लगाएं। आंखे के नीचे आधे हिस्से पर काजल लगाएं और बाकी आधे हिस्से पर ब्रश से काजल को सेट करें इससे स्मज लुक आ जाएगा और आंखें भी बड़ी दिखेंगीं।
गलती नंबर दो- काजल से स्मज आई मेकअप
करीना कपूर खान के आई मेकअप की तरह स्मज लुक के लिए लड़कियां अपने काजल से ही अपनी आंखों को ये लुक देती हैं। लेकिन ये गलती अगर आप भी कर रही हैं तो सावधान क्योंकि करीना कपूर जैसा मेकअप काजल से नहीं बल्कि पाउडर शैडो से मिलता है। लेकिन आपका काजल आपके आई मेकअप के साथ मर्ज ना हो काजल ना फैले इसलिए एक मेकअप टिप ले लें।
आई मेकअप टिप्स: काजल स्मज ना हो इसके लिए आप ब्लैक कलर का मैचिंग पाउडर शैडो उसके ऊपर लगा लें इससे काजल नहीं फैलेगा और आई मेकअप सुंदर भी लगेगा।
Read more: बड़ी आँखों के लिए होता है स्पेशल Eye-Makeup, ये हैं काजल अग्रवाल के टिप्स
गलती नंबर तीन- सिर्फ ब्लैक और ब्राउन काजल ही लगाती हैं
करीना कपूर खान की आंखों का मेकअप हर बार अलग और उनके आउटफिट के हिसाब से होता है इसलिए आपको कैसा आई मेकअप कब करना चाहिए ये मेकअप टिप्स आप करीना कपूर खान से ले सकती हैं। बेबो हर बार आंखों को काला या ब्राउन कलर का आई लाइनर ही नहीं लगाती। ये गलती हर लड़की करती हैं लेकिन अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं और किसी पार्टी में जा रही हैं तो आपको न्यूड कलर का काजल या फिर व्हाइट कलर का काजल अपनी आंखों में लगाना चाहिए इससे आपकी आंखें बड़ी और खुबसूरत लगेंगी।
आई मेकअप टिप्स: आई मेकअप करते समय ये ध्यान रखें कि न्यूड कलर का काजल फैलाकर ना लगाएं सिर्फ वॉटर लाइन पर ही लगाएं।
Read more: आपकी सुरमई आंखों के रंग में छुपा है आपकी पर्सनेलिटी का राज
गलती नंबर चार- घटिया क्वालिटी का काजल
करीना कपूर खान की तरह बॉलीवुड की हर हिरोइन अपनी आंखों पर अच्छी क्वालिटी का काजल इस्तेमाल करती हैं यही वजह है कि उनका काजल दिनभर लगा रहता है और कभी नहीं फैलता। घटिया क्वालिटी के काजल से आप कितना भी अच्छा आई मेकअप कर लें लेकिन वो कुछ ही घंटों में फैल जाता है और आपका चेहरा भद्दा दिखने लगता है।
आई मेकअप टिप्स: अगर आप चाहती हैं कि आपकी आंखों का मेकअप फैले नहीं और दिनभर आपको काजल बार-बार ना लगाना पड़े तो आप अच्छी क्वालिटी का काजल ही इस्तेमाल करें
Read more: आईब्रो की शेप के बारे में जाने 5 जरुरी बातें, नहीं तो बिगड़ जाएगा आपका लुक
गलती नंबर पांच- शार्प काजल
करीना कपूर खान का काजल लगाना के स्टाइल अगर आप गौर करें तो वो कभी भी शार्प काजल नहीं लगाती। काजल का लुक स्मजी रखेंगी तो उसमें आपकी आंखें बड़ी लगेगी और आई मेकअप पर सबका ध्यान जाएगा।
आई मेकअप टिप्स: करीना कपूर खान शार्प काजल नहीं लगाती इसलिए आप भी आईमेकअप करते समय आप काजल को स्मज कर दें।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।