कई लोगों को हॉरर मूवीज यानी भूतिया फिल्में खूब पसंद होती हैं। हम आपको 3 कोरिया की ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसे अकेले देखना मुश्किल हो सकता है। इनमें से कई फिल्में सच्ची घटना पर बनी हुई हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कोरिया की सबसे डरावनी कौन सी फिल्में हैं।
कोरिया की इस फिल्म में एक्टर Lee Seung-wook ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की बात करें तो एक यूट्यूब का ग्रुप वीडियो शूट करने के लिए एक भूतिया घर में जाता है। वहां वह हॉरर वीडियो शूट करना चाहते हैं। ऐसे में इन लोगों के साथ जो होता है वह देखकर आपके भी रूहें कांप जाएंगी। ये कहना साउथ कोरिया में मौजूद एक रियल लाइफ लोकेशन पर स्थित है। वहां के लोग इस लोकेशन को हॉन्टेड प्लेस कहते हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसे आप हिंदी में भी देख सकती हैं।
इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। इस फिल्म की कहानी दो बहनों पर है, जो मेंटल अस्पताल से अपने पिता और सौतेली मां के पास वापस आती हैं। ऐसे में उनके साथ बहुत अजीब सी चीजें होने लगती हैं। जिसके बाद दोनों ही बहनों को शक होता है कि उनकी मां उनसे कुछ छिपा रही हैं। अगर आप किसी अच्छी हॉरर फिल्म की तलाश में हैं तो 'अ टेल ऑफ टू सिस्टर्स' देख सकती हैं। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।
इसे जरूर पढ़ें-इस वीकेंड देखें रोमांटिक कोरियाई फिल्में
यह फिल्म बेहद ही डरावनी हैं। वहीं इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह हाई स्कूल पर बनी है। जहां कई मौत अचानक से हो जाती हैं। वहीं इस स्कूल का भयानक अतीत जब लोगों को पता चलता है तो सभी लोग हैरान रह जाते हैं। इस फिल्म को साउथ कोरिया की सबसे डरावनी फिल्म कहा जाता है। यह फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अकेले देखना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।(हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा)
इसे जरूर पढ़ें- पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।