अधिकतर महिलाओं को मूवी देखें का बहुत शौक आता है, ऐसे में कुछ लड़कियां और महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें एक्शन, कॉमेडी से ज्यादा अच्छी मोटिवेशनल मूवी लगती हैं। ऐसे में अगर आपको भी मोटिवेशनल मूवी देखना पसंद है और आपको 12th फैल मूवी की तरह और भी कई मूवी देखना है, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी मोटिवेशनल फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे आप देखकर उन फिल्मों से प्रेरणा ले सकती हैं।
अगर आपको मोटिवेशनल मूवीज देखना पसंद है, तो आप 'श्रीकांत' मूवी देख सकती हैं। यह मूवी बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग है, जिसकी मदद से आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सकती है। इस मूवी में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है और वह एक अंधे आदमी का किरदार निभाते हैं, जो संघर्ष के बाद भी सफलता हासिल करता है। इस मूवी को देखकर आप अपने जीवन में कई बदलाव कर सकती हैं।
यही नहीं अगर आपको मोटिवेशनल मूवीज पसंद है, तो अब आप 'उड़ान' मूवी भी देख सकती हैं। यह मूवी बेटे और पिता की स्टोरी को बताती है, जिसमें बच्चा अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत और प्रयास करता है। अगर आप किसी मोटिवेशनल मूवी से इंस्पिरेशन लेती हैं, तो आपके लिए यह मूवी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे आप यूट्यूब पर देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, अब कॉमेडी और ड्रामा का महासंगम! करण जौहर की अगली सीरीज 'Do You Wanna Partner' इस दिन होगी OTT पर रिलीज
आप चाहे तो बॉलीवुड की जानी-मानी मोटिवेशनल मूवी 'छिछोरे' भी देख सकती हैं, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म से आप दोस्ती निभाने और संघर्ष करने की सीख ले सकती हैं। आपको इस फिल्म में चुनौतियों का सामना करने की इंस्पिरेशन मिलेगी साथ ही दोस्तों के साथ रियल लाइफ भी जीने की सीख मिलेगी। आप अगर कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो आपके लिए ये मूवी बेस्ट हो सकती हैं।
इन तीनों फिल्मों के अलावा आप इस खास फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन को भी देख सकती है। यह फिल्म बिहार के गहलौर गांव के दशरथ मांझी की सच्ची कहानी बताती है, जिसे आप यूट्यूब पर भी देख सकती हैं। यह इंस्पिरेशनल स्टोरी आपको बहुत मोटीवेट करेगी। इस फिल्म से आपको संघर्ष करने की और जीवन में कुछ हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। यह बहुत ही मोटिवेशनल मूवी है, जिसे देखने के बाद आपके विचार ही बदल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।