इस समय में कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस मुश्किल समय में पीड़ितों की मदद के लिए देश के चर्चित सेलेब्रिटीज प्रधानमंत्री के राहत कोष में दान दे रहे हैं। इस समय में बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार अक्षय कुमार ने भी पीड़ितों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। अक्षय कुमार लंबे समय से बॉलीवुड में हैं। चाहें कॉमेडी हो या सीरियस फिल्में दर्शकों ने उनका हर अंदाज पसंद किया है। दिलचस्प बात ये है कि अपनी यंग एज में अक्षय कुमार अपनी रिलेशनशिप्स के लिए बहुत ज्यादा चर्चित रहे हैं। अक्षय कुमार का रवीना टंड के साथ अफेयर भी सुर्खियों में रहा था।
खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुआ ये वाकया

ये बात उस वक्त की है, जब अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त रेखा भी अक्षय कुमार को पसंद करने लगी थीं और उनका दिल जीतने के लिए काफी कोशिशें कर रही थीं। उधर अक्षय कुमार रवीना टंडन के साथ रिलेशनशिप में थे।
इसे जरूर पढ़ें: Raveena Tandon Wedding Anniversary: रवीना टंडन ने अपनी शादी की सालगिरह पर शेयर कीं ये रोमांटिक तस्वीरें
रवीना टंडन ने रेखा को लेकर कही ये बात

अक्षय कुमार के साथ रेखा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में थीं। सूत्रों के अनुसार रेखा अक्षय कुमार को देखती रह जाती थीं और उनसे प्यार से बातें किया करती थीं। यह चीज अक्षय की गर्लफ्रेंड रवीना टंडन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही थी। रवीना टंडन पहले से ही अक्षय कुमार के लिए पजेसिव थीं। जब रेखा अक्षय कुमार के लिए पब्लिकली बहुत ज्यादा अपनापन दिखाने लगीं तो यह चीज रवीना टंडन को नागवार गुजरी। रवीना टंडन ने एक चर्चित मैगजीन को दिए इंटरव्यू में माना कि रेखा अक्षय को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें अक्षय का कोई लेना-देना है। रियलिटी ये है कि अक्षय रेखा से दूर भागते हैं। वह फिल्म में साथ काम करने की वजह से रेखा को लेकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। एक बार तो रेखा घर से अक्षय के लिए खाना बनाकर ले आईं। इस पर मैंने अपना ऐतराज जाहिर किया। मैंने महसूस किया कि अब चीजें हद से बाहर जा रही हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न वियर को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं रवीना टंडन
एक और मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह रेखा को बता देंगी कि उन्हें कहां संयम बरतना चाहिए, 'अगर वह अक्षय के ज्यादा नजदीक आने की कोशिश करेंगी तो उन्हें मेरा सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि अक्षय जानते हैं कि इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करना है।'
अक्षय कुमार को लेकर रवीना टंडन ने इस तरह जाहिर की थी नाराजगी

हालांकि रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार का यह साथ बहुत लंबा नहीं चला। इसी वक्त में अक्षय कुमार की शिल्पा शेट्टी के साथ भी नजदीकियां बढ़ गई थीं। इस पर रवीना टंडन ने अपनी नाराजगी जाहिर की। रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है और यह चीज अक्षय के साथ नहीं है।' रवीना टंडन का ये भी कहना था कि अक्षय कुमार अक्सर लड़कियों को प्रपोज करते हैं।
बेहतर हो चुके हैं अक्षय और रवीना टंडन के रिश्ते
फिलहाल रवीना टंडन अनिल थडानी के साथ मैरिटल लाइफ एंजॉय कर रही हैं, वहीं अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। रवीना टंडन और अक्षय कुमार के बीच अब पुरानी बातों को लेकर कड़वाहट भी नहीं है। अक्षय कुमार ने एक गाने के लॉन्च के दौरान रवीना टंडन की तारीफ करते हुए कहा था, 'उनके साथ काम करना बहुत सम्मान की बात है। हमने कई फिल्में साथ में की हैं।'
अगर आप बॉलीवुड से जुड़ी अपडेट्स पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के बारे में कई दिलचस्प बातें जानने को मिलती हैं।
All Images Courtesy: Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों