भारत में बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये चीजें

Free Things in India: मुफ्त में मिलने वाली हर एक चीज पाकर हम खुश हो जाते हैं। आज हम आपको भारत में फ्री मिलने वाली कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

 
which things we can get in free

Free Things in India:पैसे खर्च करके तो सभी सामान खरीद लेते हैं लेकिन असली मजा तब है जब आप बिना किसी खर्च के ही सामान प्राप्त कर लें। आपके मन में सवाल आ सकता है कि ऐसा कैसे हो सकता है? बता दें कि भारत में बहुत सारी चीजें मुफ्त मिलती हैं। चलिए जानते हैं कि ये चीजें कौनसी हैं और आप इन्हें कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

मुफ्त शिक्षा free education in india

2002 में भारत के संविधान में अनुच्छेद 21-ए को शामिल किया था जो मौलिक अधिकार के रूप में 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का हक देता है। इसे आप हर राज्य में बने सरकारी स्कूल के रूप में भी देख सकते हैं। जहां 8वी कक्षा तक के बच्चों को किताब, वर्दी और स्टेशनरी फ्री दी जाती है।

जमकर घूम सकते हैं आप

how to travel free in india

भारत में आप एक से बढ़कर एक स्थल पर 1 रुपये खर्च किए बिना घूम सकते हैं। इसके लिए ना ही आपको पैसे खर्च करने होंगे और ना ही कोई विशेष कार्य करना होगा। कई सारे मंदिर, पर्यटन स्थल और शानदार राइड्स वाले पार्क का मजा भारत में मुफ्त में लिया जा सकता है।

प्रोडक्ट्स सैंपल

how to get free product sample

निविया और डाबर जैसी कई नामी ब्रांड बिल्कुल मुफ्त में सैंपल देती हैं। जी हां, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन यह सच है। आपको बस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद एक सीमित समय के अंदर आपके घर कंपनी अपना सैंपल बिना एक भी पैसा लिए भेज देगी।

सलाह

भारतवासियों की एक आदत जो उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती हैं वो यह है कि हम बिना सलाह मांगे भी अपनी राय देने लग जाते हैं। दोस्तों से लेकर परिवार के सदस्यों तक हर कोई आपको हर पड़ाव पर सलाह देते हैं और बदले में आपसे कोई अपेक्षा नहीं रखते हैं।

इसे भी पढ़ेंःगोवा में मुफ्त में है रहना तो इन टिप्स को फॉलो जरूर कर लेना

फ्री में गाड़ी में हवा भरवा सकते हैं आप

free car servise in india

गाड़ी या किसी भी यातायात के साधन में कमी आने पर आप पेट्रोल पंप से बिल्कुल मुफ्त में हवा भरवा सकते हैं। इसके साथ-साथ शौच करने की सुविधा भी पेट्रोल पंप पर मिलने वाली फ्री सुविधाओं में से एक है।

तो ये थी कुछ चीजें जो बिल्कुल फ्री मिलती हैं। अगर आप इसके अलावा ऐसे ही किसी और फ्री चीज से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP