herzindagi
Difference between paraben free and natural skincare

पैराबेन-फ्री या नेचुरल- जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है सबसे बेस्ट

अक्सर हम सभी मार्केट से प्रोडक्ट खरीदते समय लेबल पर पैराबेन-फ्री या नेचुरल लिखा हुआ चेक करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें से किसका इस्तेमाल स्किन के लिए करना ज्यादा बेस्ट होता है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-25, 10:00 IST

आज के समय में हम सभी महिलाएं अपनी स्किन की केयर के लिए हार्श केमिकल्स से कोसों दूर रहना चाहती हैं और शायद यही वजह है कि आजकल मार्केट में नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बाढ़ आ गई है। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी ब्यूटी स्टोर पर खड़ी हों और आपके हाथों में दो स्किनकेयर बोतलें हों, जिसमें एक पर लिखा है “पैराबेन-फ्री” और दूसरे पर लिखा है “100 प्रतिशत नेचुरल”। अब इन्हें देखकर आपको समझ ही नहीं आ रहा होगा कि वास्तव में इन दोनों में क्या फर्क है और आपको इनमें से किसे चुनना चाहिए?

ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा हम सभी के साथ कभी ना कभी हुआ ही है। चूंकि लेबल पर इस तरह की चीजें लिखी होती हैं, जो काफी स्किन-फ्रेंडली लगती है। लेकिन उन्हें देखकर समझ ही नहीं आता है कि किसे लेना सबसे अच्छा रहेगा। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि नेचुरल और पैराबेन फ्री स्किन केयर में क्या फर्क है और आपको इनमें से किसे चुनना चाहिए-

पैराबेन-फ्री और नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट में क्या है फर्क

अधिकतर महिलाएं पैराबेन-फ्री और नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर इसलिए भी असमंजस में रहती हैं, क्योंकि उन्हें इन दोनों के बीच का फर्क पता ही नहीं होता है। दरअसल, पैराबेन-फ्री स्किन केयर ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिनमें पैराबेन्स नहीं होते। पैराबेन्स एक तरह के केमिकल प्रिज़रवेटिव होते हैं जो प्रोडक्ट्स को खराब होने से बचाते हैं। वहीं, नेचुरल प्रोडक्ट्स को पौधों से बने या नेचुरल सोर्स वाले इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार किया जाता है। इनमें अमूमन हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Natural skincare benefits

इसे भी पढ़ें- अगर चाहती हैं बेदाग और ग्लोइंग स्किन, तो न करें ये  गलतियां

शेल्फ लाइफ और प्रिजरवेशन

Difference between paraben free and natural skincare

पैराबेन्स काफी असरदार प्रिज़रवेटिव होते हैं। ये बैक्टीरिया, फफूंदी और यीस्ट से प्रोडक्ट को बचाते हैं। अमूमन पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स में उसके अल्टरनेटिव जैसे फेनोक्सीएथेनॉल, सोडियम बेंजोएट या पोटेशियम सोर्बेट आदि का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, नेचुरल प्रोडक्ट्स में प्रिजर्वेटिव्स नहीं होते हैं। इसमें विटामिन ई, एसेंशियल ऑयल्स या ग्रेपफ्रूट सीड एक्सट्रैक्ट जैसे ऑप्शन होते हैं, लेकिन उनकी शेल्फ लाइफ थोड़ी कम हो सकती है। 2015 के एक कॉस्मेटिक साइंस रिव्यू में बताया गया है कि नेचुरल प्रिजर्वेटिव्स की शेल्फ लाइफ अक्सर कम होती है और माइक्रोबायल प्रोटेक्शन भी कम मिलती है। इसलिए, अगर आपको प्रोडक्ट जल्दी खराब होने की टेंशन है, तो ऐसे पैराबेन-फ्री प्रोडक्ट्स लें जिनमें अच्छे नैचुरल प्रिज़रवेटिव्स हों।

इंग्रीडिएंट्स में अंतर

Paraben free vs organic skincare

पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स में पैराबेन नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी इनमें केमिकल जैसे सिलिकोन, आर्टिफिशियल खुशबू और डाई हो सकते हैं। वहीं, नेचुरल प्रोडक्ट में नेचुरल ऑयल, हर्ब्स, व एसेंशियल ऑयल्स आदि का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन की सेफ्टी को लेकर अतिरिक्त चिंतित हैं तो ऐसे में नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। नेचुरल चीजें ज़्यादा सेफ मानी जाती हैं, लेकिन उनमें केमिकल नहीं होता है। वहीं, पैराबेन-फ्री प्रोडक्ट्स में भी कई बार हार्श केमिकल्स छुपे होते हैं।

स्किन सेंसेटिविटी

Difference between paraben free and natural skin care product

जब स्किन सेंसेटिविटी की बात हो तो आपको सोच समझकर प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए। दरअसल, पैराबेन-फ्री प्रोडक्ट्स में भी स्किन को नुकसान पहुंचाने या जलन का अहसास करवाने वाले इंग्रीडिएंट हो सकते हैं जैसे अल्कोहल या आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस। वहीं, नेचुरल प्रोडक्ट्स भी आपकी स्किन में रिएक्शन की वजह बन सकते हैं, जैसे एसेंशियल ऑयल्स या नींबू स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं। 2020 के कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस जर्नल की स्टडी में पाया गया कि लैवेंडर और टी ट्री ऑयल जैसी नेचुरल चीज़ें भी एलर्जी कर सकती हैं। इसलिए, किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- स्किन को कैसे दें डीप मॉइश्चर? एक्सपर्ट के बताएं ये टिप्स करेंगी मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।