साफ-सफाई रखने के बाद भी घर में चूहे आ ही जाते हैं जिनके आतंक को रोकना मुश्किल है। आप भी अक्सर चूहों की वजह से बच्चों की किताब की सिक्योरिटी गार्ड बन जाती होंगी। अगर हां तो आपको आगे से ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में मौजूद कई ऐसी चीजें जिन्हें बुक शेल्फ की तरह शूज किया जा सकता है। खास बात यह है कि इससे आपके बच्चों की किताबें भी सुरक्षित रहेंगी और आपको अलग से खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
अलमारी को करें यूज
- घर की अलमारी को आराम से बुक शेल्फ की तरह यूज कर सकते हैं। अधिकतर घरों में एक छोटी अलमारी होती है। आपको बस अलमारी के उतने हिस्से को खाली करना है जितनी बुक्स हो। इसके बाद अलमारी में साफ कपड़ा या न्यूजपेपर बिछाएं और उसके ऊपर किताबें रख दें।
- अब सवाल उनका जिनके घर अलमारी नहीं है। ऐसे लोग बड़ी अलमारी के निचले हिस्से को बुक शेल्फ की तरह बना सकते हैं। इससे किताब सुरक्षित भी रहेंगी और गंदी भी नहीं होंगी।
कार्ड बोर्ड का करें इस्तेमाल
कार्ड बोर्ड से बने कुछ बॉक्स बहुत मजबूत होते हैं। आपको ऐसे ही किसे बॉक्स को एक तरफ से खोलकर उसमें किताबें रखनी है। अगर आपके पास किताबें ज्यादा हैं तो आप बड़ा बॉक्स या 2-3 छोटे बॉक्स भी यूज कर सकते हैं। अब आप कहेंगे की आइडिया तो अच्छा है लेकिन बॉक्स दिखने में गंदे लगते हैं। तो आप उन्हें बुक शेल्फ की तरह यूज करने से पहले पेंटिंग कलर से कलर कर सकते हैं।
कोर्नस में रखें किताबें
घर के कोनों में लगे कोर्नस को भी कॉपी किताबों को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हर किसी के घर में कोनों में कुछ ना कुछ जरूर होता है जिसे खाली करके आप किताबों को रखने के लिए यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःबच्चों की कॉपी-किताबों को फटने से बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
घर के हिसाब से बनाए जगह
इन सभी आइडिया के साथ-साथ आप खुद के घर के हिसाब से भी दिमाग लगाएं। जैसे मेरे घर में मौजूद टेबल के नीचे का स्पेस काफी ज्यादा और सुरक्षित है जिसे में बुक शेल्फ की तरह यूज करती हूं।
तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप बच्चों की कॉपी-किताब संभाल कर रख सकती हैं। इसके अलावा किसी और ट्रिक को जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों