Washing Pillow Hacks: तकिए की सफाई समय- समय पर करना काफी ज्यादा जरूरी है। बालों में तेल के कारण सफेद तकिए पर तेल के दाग लग जाते हैं। ऐसे में तकिए की सफाई सही तरीके से ना की जाएं तो यह भद्दे दिखने लगते हैं। अगर आप भी सर्दियों से पहले अपने तकिए की सफाई करने का प्लान कर रहा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी चीजें बताएंगे जिसे आपको ध्यान में रखना है।
वॉशिंग मशीन में तकिए की सफाई ना करें
कई लोग अपने स्पंज वाले तकिए की सफाई वॉशिंग मशीन में करते हैं। जिसके कारण भी तकिए खराब हो जाते हैं। अगर आप भी स्पंज वाले तकिए का इस्तेमाल करती हैं तो इसे आप हाथों से ही साफ करें। इसे साफ करना आसान होता है, हालांकि अगर आप इसे वॉशिंग मशीन में साफ करती हैं तो यह खराब हो सकते हैं।
हार्ड ब्रश से ना करें तकिए की सफाई
हार्ड ब्रश की मदद से आपको अपने तकिए की सफाई नहीं करना चाहिए। इससे आपके महंगे तकिए फट सकते हैं। कोशिश करें की तकिए की सफाई नार्मल ब्रश की मदद से करें ताकि वह खराब ना हो।
वैक्यूम क्लीनिंग से तकिए की सफाई कैसे करें
आप चाहे तो अपने घर में मौजूद वैक्यूम क्लीनिंग की मदद से भी मिनटों में अपने तकिए की सफाई कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनिंग का स्पीड कम हो ताकि आपका तकिया खराब ना हो।
यह भी पढ़ें- तकिया लेकर सोती हैं? तो आज से इस आदत को बदल दें, होंगे ये फायदे
तकिए की सफाई गर्म पानी से ना करें
अगर आप ठंड के दिनों में तकिए की सफाई गर्म पानी से करने का सोच रही हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपका तकिया खराब हो सकता है। कोशिश करें की तकिए की सफाई नार्मल पानी से करें।
यह भी पढ़ें-कॉटन का तकिया धोते वक्त ना करें ये गलतियां, हो जाएगा खराब
पानी निचोड़ना ना भूलें
जब आप तकिए की सफाई करती हैं तो आपको उसमें मौजूद पानी को निचोड़ देना चाहिए। इससे आपका तकिया खराब नहीं होगा। कोशिश करें की तकिया धोने के बाद उसे कम से कम 6 घंटे घूप में रखें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों