सर्दियों में ज्यादातर ऊनी कपड़े ही पहने जाते हैं क्योंकि इन्हें पहनने के बाद ठंड का एहसास नहीं होता और हम स्टाइलिश भी लगते हैं। हम वुलन स्वेटर से लेकर टोपी, स्कार्फ, कोट और जैकेट को अपने लुक के हिसाब से स्टाइल करते हैं।
मगर इन्हें सही तरह से स्टाइल करने के साथ-साथ बेहतर तरीके से आयरन करना बहुत जरूरी है। हालांकि, वूलन कपड़ों पर प्रेस करने की ज्यादा जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप फिर भी प्रेस करना चाहते हैं तो बहुत ध्यान से करनी होगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि हम सब यह तो जानते ही हैं कि वुलन कपड़े बेहद ही जेंटल होते हैं। ज़रा-सी लापरवाही हमारे कपड़े खराब कर सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
हमें प्रेस करने से पहले वूलन कपड़ों पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हम यह जान पाएंगे कि इस कपड़े पर प्रेस की जा सकती है या नहीं। अगर हम प्रेस कर सकते हैं तो करने का तरीका क्या है जैसे- प्रेस हल्की करनी है या तेज करना बेहतर है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप कपड़े पर लगे लेबल को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और इसी के हिसाब से आयरन के प्रोसेस को फॉलो करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में वुलन कपड़ों को धोते समय भूल से भी ना करें यह चार मिसटेक्स
कई लोगों कि यह शिकायत होती है कि वूलन पर आयरन करने की वजह से कपड़ा प्रेस पर चिपक जाता है या प्रेस ठीक से कपड़े पर चलती नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो बेहतर होगा कि आप स्टीम आयरन का इस्तेमालकरें।
यह विडियो भी देखें
इससे आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और आपके कपड़े आसानी से प्रेस भी हो जाएंगे। कहा जाता है कि सामान्य प्रेस ऊनी कपड़ों के लिए नहीं बनी होती है।
हमें ऊनी कपड़ों को हमेशा उल्टा करके ही प्रेस करनी चाहिए। कहा जाता है कि सीधी तरफ से प्रेस करने पर रोएं आने की संभावना या खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, सीधे कपड़े पर प्रेस करने से कलर भी फेड हो सकता है और चमक भी फीकी पड़ जाती है।
इसलिए बेहतर होगा कि सीधे कपड़े पर प्रेस करने की गलती कभी न करें। (ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के टिप्स)
कई बार जल्दबाजी के चक्कर में हम गीले कपड़े पर प्रेस करने बैठ जाते हैं सिर्फ यही सोचकर कपड़े भी सूख जाएंगे और प्रेस भी हो जाएगी। हालांकि, हम कॉटन के कपड़ों में यह लिबर्टी ले लेते हैं और गीले कपड़े सूख भी जाते हैं।
मगर गीले ऊनी कपड़े पर यह टिप अपनाने से फिटिंग खराब हो जाती है और यह ढीले हो जाते हैं। इसलिए पहले कपड़ों को पूरी तरह से सूखा लें और फिर आयरन करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक नया बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपके कपड़े में रिंकल्स पड़ जाते हैं या धागे निकलने लगते हैं तो आप उन्हें कभी भी टाइट से फोल्ड न करें। अपने सारे कपड़ो को हैंगर पर टंगा कर रखें। इसके अलावा उन्हें फ्लैट फोल्ड करें और उनके बीच पेपर रखकर उन्हें तय करें। हां मगर ध्यान रखें कि धोने के बाद इन्हें हैंगर में नहीं टांगना चाहिए, तब इससे कपड़े की शेप बिगड़ सकती है। (ऊनी कपड़ों को पैक करते समय आप भी रखें इन बातों का ध्यान)
इन बातों को ध्यान में रखकर आप प्रेस कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।