herzindagi
things to know before you get into a live in relationship in hindi

लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। साथ ही आपको हर छोटी-बड़ी चीज पर एक-दूसरे से बातचीत जरूर करनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 17:21 IST

एक रिलेशनशिप की शुरुआत करना बेहद आसान होता है, लेकिन उसे सच्चे मन से निभाना बेहद मुश्किल होता है। वहीं आजकल रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कपल अक्सर साथ रहना शुरू कर देते हैं, जिसे लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है। बता दें कि भारत में ये लीगल है, लेकिन इस लॉ में लड़का और लड़की की उम्र भी बताई गई है। 

लिव इन रिलेशनशिप में रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है बल्कि आपको कई तरह की खुशियां तो मिलती है, लेकिन आपको कई चीजों में कॉम्प्रोमाइज भी करना पड़ सकता है। तो आइये जानते हैं कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले आपको किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आपका रिश्ता मजबूत हो पाए।

फाइनैंशल सपोर्ट

financial support

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए साथ रहना जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए भी आपको पैसों की जरूरत होती है। ध्यान रहे कि रिलेशनशिप को एक तरफा न होने दें। इसके लिए ध्यान रखें कि आप दोनों ही काम करें और जिम्मेदारियों को आपस में एक हिसाब से ही बांट लें ताकि आप दोनों फाइनैंशल तरीके से भी एक-दूसरे को सपोर्ट करें। (घर का बजट बनाने के टिप्स)

 इसे भी पढ़ें :  रिलेशनशिप में धोखा देने वाले अक्सर कर बैठते हैं ये गलतियां

अपनी पहचान को न भूलें 

कई बार नए-नए रिश्ते की एक्साइटमेंट में आकर हम अपने पार्टनर की गलत बातों को भी नजरअंदाज कर देते हैं और दूसरे इन्सान की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। इसके लिए आप अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं। बता दें कि यही चीजें मन में इकट्ठी हो जाती हैं और बाद में लड़ाई-झगड़े के समय सामने आती है, जिसके कारण कभी-कभी छोटी सी बात ही काफी बड़ी बन जाती है।

support each other

पर्सनल स्पेस

अक्सर साथ रहने के कारण कपल में बोन्डिंग बढ़ने के साथ-साथ लड़ाई-झगड़े भी बढ़ जाते हैं। इसका एक कारण यह भी होता है कि आप खुद के लिए एक पर्सनल स्पेस नहीं रख पा रहे हैं। बता दें कि आज के टाइम में कामकाज का स्ट्रेस और जिम्मेदारियों के बाद हर दूसरे इंसान को पर्सनल स्पेस की आवश्कता होती है और कई बार हमारा पार्टनर इस बात को गलत तरीके से समझ लेते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सही शब्दों का इस्तेमाल करके अपने पार्टनर को समझाएं और अपने लिए पर्सनल स्पेस जरूर निकालें।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : Cheating रिश्ते को बनाती है कमजोर, कुछ इस तरह रिलेशन को करें repair

इज्जत करें

respect in relationship

साथ रहने से रिश्ते मजबूत तो होते हैं, लेकिन झगड़े भी होते हैं। अब यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि साथ ही मत रहो बल्कि आगर किसी बात पर आप दोनों का झगड़ा हो भी गया है तो ध्यान रहे कि आप गुस्से में आकर एक-दूसरे से बदतमीजी न करें और न ही ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे आप दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। झगड़े के दौरान भी आप एक-दूसरे की इज्जत जरूर करें। 

 

 

अगर आपको लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।