herzindagi
travel destination according to travel bloggers

ट्रैवल ब्लॉगर्स को भारत में इन जगहों पर जाना अच्छा लगता है, आप भी दोस्तों के साथ जाएं घूमने

देश के कोने-कोने में जाकर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना, ट्रैवल ब्लॉगर्स को पसंद होता है। वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भारत के प्रसिद्ध स्थानों पर जाना चाहते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-07-18, 14:45 IST

भारत में युवाओं का सोशल मीडिया की तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है।  फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वे अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। इसके लिए वह जगह जगह घूमने जाते हैं, जहां का सुंदर नजारा उनके सोशल मीडिया पेज पर व्यूज ला सके।

यात्रा ब्लॉगिंग वीडियो बनाने में लोग उनसे कनेक्ट भी होते हैं। क्योंकि ऐसे लोगों से लोग ज्यादा जुड़ते हैं। अगर आप भी ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहते हैं और कुछ ऐसी जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं, जहां का सुंदर नजारा आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज ला सकता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

स्विट्जरलैंड जाने का नहीं है बजट तो खजियार जाएं

khajiyar

अगर आप स्विट्जरलैंड घूमने की सोच रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल खजियार जाएं। यहां अक्सर ट्रैवल ब्लॉगर्स को जाना पसंद होता है, क्योंकि यहां का नजारा आपके वीडियो को अच्छे व्यूज दे सकता है। । खासतौर पर अगर आप सर्दियों में जाएं तो पूरा इलाका बर्फ से ढका होता है। आप यहां किसी भी मौसम में जाएं, यहां का नजारा आपको निराश नहीं करेगा। 

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बढ़ाना चाहते हैं फॉलोअर्स, तो भारत की इन जगहों पर जाएं ट्रैवल ब्लॉगिंग के लिए

 

मुन्नार के बगीचों में घूमने जाना पसंद करते हैं ट्रैवल ब्लॉगर्स 

munnar

अगर आप केरल में घूमना चाहते हैं, तो मुन्नार जा सकते हैं। क्योंकि यहां आपको लगभग हर जगह लोग वीडियो और तस्वीरें ही खीचते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की खूबसूरत देखने के बाद हर कोई इसे कैमरे में कैद करने के लिए परेशान हो जाता है। यहां का नजारा आपको विदेश के  मलेशिया जैसा अहसास करवाएगा। सबसे खास बात यह है कि यहां आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है। केरल में घूमने के लिए अच्छी जगहों की कोई कमी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- नए Travel Blogger के लिए बेस्ट है भारत के ये लोकेशन, पहली ही वीडियो पर आ जाएंगे अच्छे व्यूज

थाईलैंड जैसा लगता है भारत की इस जगहों का नजारा

landscape

बंगाल की खाड़ी में अंडमान द्वीप समूह एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर ट्रैवल ब्लॉगर को जाना पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के नजारे आपको विदेश की फीलिंग करवाएंगे। साफ वातावरण और साफ समुद्र तट का पानी देखने के बाद आप खुद सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि यह भारत है।  अंडमान के कुछ समुद्र तट आपको विदेशी समुद्र तटों जैसा महसूस कराएंगे। 

श्रीनगर झील 

Famous travel

नावों पर बैठकर वीडियो बनाने का अगर मौका मिले, तो क्या आप मना करना चाहेंगे। श्रीनगर की झीलों में चलते सुंदर सजे हुए बोट पर बैठने के लिए ट्रैवल ब्लॉगर्स लंबा सफर तय करने के लिए भी तैयार होते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आपको इन जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।