herzindagi
easy hacks for travel bloggers to save money during trip

कंटेंट क्रिएटर को ट्रैवल के दौरान ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

सोशल मीडिया स्टार्स और यूट्यूबर्स अपने पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके पेज पर व्यूज न आने के कई कारण हो सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-08-30, 16:39 IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसी चीजें अब केवल बातचीत करने या नॉलेज बढ़ाने के लिए यूज नहीं होती। आज के युवा इसका प्रयोग अब  पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं। इसके पीछे कई कारण हैं, जिसकी वजह से युवाओं को ध्यान इसकी और अधिक बढ़ा है। एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ, युवा आसानी से अपने विचार और क्रिएटिविटी को लोगों को दिखाते हैं और पैसा कमाते हैं।  ट्रैवल ब्लॉगिंग भी इसमें सबसे बड़ा पैसा कमाने का जरिया बन गया है।

घूमना-फिरना और सुंदर नजारों को दिखाकर व्यूज कमाना अब बहुत आसान हो गया है। लेकिन कई कंटेंट क्रिएटर ऐसे हैं, जो इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। यही कारण है कि उन्हें कई बार अपने ट्रैवल पेज से तो हाथ धोना पड़ता ही है, साथ में घूमने-फिरने का खर्च भी भारी पड़ जाता है। इसलिए, अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर है, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। 

इस तरह ट्रैवल के दौरान बचाएं पैसे

travel blogger

  • अगर आपने अभी अपने नए पेज की शुरुआत की है, तो शुरू-शुरू में आपको ज्यादा खर्चा करने से बचना चाहिए। 
  • आप अपने शहर के आस-पास स्थित उन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं, जहां आपका खर्चा कम आएगा। 
  • इसमें सबसे जरूरी है कि आप अपनी यात्रा का पूरा तरीका उस वीडियो में बताएं। 
  • कम बजट में यात्रा करने के लिए आप बस या ट्रेन से सफर करें और इसे भी अपनी वीडियो शूट में दिखाएं। 
  • इससे ट्रैवल में आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा। 
  • लोकेशन पर पहुंचने के बाद, हर जगह गाड़ी से घूमने की बजाय आप पैदल जगहों को एक्सप्लोर करें। 
  • आपको अपनी वीडियो में ज्यादा से ज्यादा अच्छे लोकेशन दिखाने हैं, जो आपको व्यूज दिला सकते हैं। 
  • रहने के लिए आप कम बजट वाले होटल का चुनाव कर सकते हैं। आप अपनी वीडियो में यह दिखा सकते हैं कि आपने महंगा होटल नहीं खरीदा है। इससे आपके फैंस इमोशनली आपसे अटैच होते हैं। 
  • खाने-पीने के लिए आपको लोकल स्ट्रीट को एक्सप्लोर कर सकते हैं और वीडियो में भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। 
  • आपको भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान

 

स्टोर करके रखें वीडियो

 places for travel bloggers

  • सबसे जरूरी यह है कि आप किसी लोकेशन पर घूमने जाते हैं, तो आपको बहुत सारी वीडियो बनाकर स्टोर कर लेना चाहिए। क्योंकि यह वीडियो आप लंबे समय तक डाल सकते हैं। 
  • यात्रा के दौरान आप हर छोटी बातों का ध्यान रखें और वीडियो में बताएं। 
  • आपको वीडियो बनाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि अगर कोई पहली बार उस लोकेशन पर आए, तो उसे किस तरह की परेशानी हो सकती है। 
  • वीडियो में जरूरी बातें बताएं, वीडियो को लंबा खींचने के लिए आपको इसे बोरिंग नहीं बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- शिमला-मनाली घूमने के लिए ढूंढ रहे हैं अच्छा टूर पैकेज, तो IRCTC लाया है खास ऑफर

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।