
Aries Horoscope Today, 25 October 2025: जब चंद्रमा, बुध और मंगल एक साथ वृश्चिक राशि में आते हैं, तो सोच, शब्द और निर्णय एक ही समय में सक्रिय हो जाते हैं। मेष राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन भीतर और बाहर दोनों स्तरों पर तेज़ी से बदलाव लेकर आ सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर थोड़ा रुककर सोचें। कमिटेड महिलाओं को पार्टनर से संवाद करते समय बहुत सोच-समझकर शब्दों का चयन करना चाहिए, क्योंकि ग़लतफहमी जल्दी हो सकती है। कुछ महिलाओं को अपने साथी की बातों से चिढ़न हो सकती है, लेकिन पलटकर तीखी प्रतिक्रिया देने से बचें। सिंगल महिलाएं आज किसी पुराने संपर्क से बातचीत शुरू कर सकती हैं, लेकिन मन के उतार-चढ़ाव के कारण स्थिरता नहीं बन पाएगी। घरेलू मामलों में बहनों या ननद से अनबन की संभावना है।
उपाय: गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।
मेष राशि की महिलाएं आज कामकाज के मामले में जल्दबाज़ी और चिढ़चिढ़ेपन से बचें। नौकरी ढूंढ रहीं महिलाएं इंटरव्यू में अपनी योग्यता तो दिखा पाएंगी लेकिन बातचीत की शैली में सुधार की ज़रूरत होगी। पहले से कार्यरत महिलाएं सहकर्मियों के साथ टकराव की स्थिति से दो-चार हो सकती हैं, खासकर जब बात जिम्मेदारियों के बंटवारे की हो। बिजनेस चलाने वाली महिलाओं को आज साझेदारों से फैसलों को लेकर मतभेद हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आज फैसले टालें और सिर्फ बातचीत तक सीमित रहें।
उपाय: हरे मूंग का दान करें या पक्षियों को दाना डालें।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व

मेष राशि की महिलाएं आज धन से जुड़े मामलों में व्यस्त रह सकती हैं। चंद्र-बुध-मंगल युति के कारण किसी पुराने कर्ज या फंसे हुए पेमेंट को लेकर बातचीत होगी। निवेश करने का मन बनेगा, लेकिन आज का दिन आंकड़ों की बजाय भाव में बहकर निर्णय लेने का है, जिससे नुक़सान हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग में ज़रूरत से ज़्यादा खर्च हो सकता है। अगर कोई महिला किसी से उधार देने या लेने की सोच रही है, तो एक बार रुक जाना बेहतर रहेगा।
उपाय: श्रीसूक्त का पाठ करें और घर में कपूर जलाएं।
मेष राशि की महिलाएं आज सिरदर्द, आंखों में जलन और नींद की कमी से परेशान हो सकती हैं। देर रात तक मोबाइल स्क्रीन देखने या नींद पूरी न होने से सुबह से ही भारीपन महसूस हो सकता है। आंखों की थकान और माथे में खिंचाव काम में रुकावट ला सकता है। तेज धूप से परहेज करें और पर्याप्त पानी लें। आज तीखा, मसालेदार और डिब्बाबंद खाना पूरी तरह टालना ही बेहतर रहेगा।
उपाय: दो बूंद गुलाबजल आंखों में डालें और रात को सरसों के तेल से माथे की मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।