कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

कार को समय- समय वॉश करते रहना जरूरी होता है ताकि उसपर गंदगी और धूल न जमे। कार वॉश करते समय अगर कुछ जरूरी बातों ख्याल रखा जाए तो कार को नुकसान नहीं पहुंचता है। 

 
which points to keep in mind while washing car in hindi

कार बाहर खड़ी हो या घर में, कार के बाहरी हिस्से पर धूल जम ही जाती है और इसलिए इसे साफ करना जरूरी हो जाता है। कार को धोने से पहले उसके ऊपर जमी धूल को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। कई लोग कार को घर पर ही साफ करते हैं लेकिन कार वॉश करते समय वह कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं जिससे कार को नुकसान पहुंचता है। चलिए जानते हैं कि आपको कार वॉश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कैसे करें सही तरह से कार वॉश?

things to keep in mind while washing car

घर पर अपनी कार को धोने के लिए वाशिंग पाउडर या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कार के महंगे पेंट को नुकसान पहुंच सकता है। कार को घर पर साफ करने के लिए सबसे पहले माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज करें। इससे सारी गंदगी हट जाएगी। इसके बाद आपको एक बाल्टी में साबुन और दूसरी बाल्टी में साफ पानी रखें। इससे कार को साफ करने के बाद साबुन या सर्फ के दाग नहीं रह जाएंगे और गाड़ी की चमक भी बढ़ जाएगी। वहीं पानी से साफ करने के बाद अपनी कार को नर्म कपड़े से जरूर साफ करें।

कार वॉश करते समय न करें ये गलती

कई लोग कार को चमकाने के लिए अलग से केमिकल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कार के सरफेस के लिए नुकसानदायक होते हैं। कार को सही ऑर्डर में धोना जरूरी है और इसके लिए सबसे पहले कार के टायर और फिर बॉडी को साफ किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कार के टायर कोई कीचड़ लगी है तो बाद में उड़कर कार की बॉडी पर नहीं लगेगा।इसे जरूर पढ़ें-कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

कार की सफाई करते समय ये भी ध्यान रखें

कार को धोते समय उसे जोर से न रगड़ें और कार वॉश करते समय स्पंज का इस्तेमाल करें। हमेशा हल्के हाथों से कार को साफ करना चाहिए। स्पंज को गोल-गोल घुमाने की बजाए हमेशा सीधा रखें क्योंकि इससे कार की चमक बरकरार रहती है।

इस तरह से आप कार को सही से वॉश कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP