हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। हर एक एकादशी का अपना महत्व और उससे जुड़े कुछ नियम हैं। ठीक ऐसे ही अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है और इस दिन व्रत रखने एवं भगवान विष्णु की पूजा करने से पितरों को मोक्ष मिलता है। भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ इस दिन तुलसी का भी पूजन किया जाता है क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। हालांकि तुलसी पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि एकादशी के व्रत का फल पूर्ण रूप से मिले और किसी प्रकार का कोई दोष न लगे। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी पूजन से जुड़ी 3 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
लोक मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए जबकि शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि सिर्फ ओर सिर्फ रविवार एवं द्वादशी के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने की मनाही है। ऐसे में इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भोग के लिए तुलसी के पत्ते तोड़ सकते हैं, लेकिन सिर्फ ब्रह्म मुहूर्त के समय।
इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। एकादशी के दिन तुलसी माता भी व्रत रखती हैं, इसलिए उन्हें जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो सकता है। पूजा के दौरान आप तुलसी के पौधे पर सिर्फ एक दीया जलाकर उनकी परिक्रमा कर सकते हैं। यह नियम इंदिरा के साथ सभी एकादशी के लिए मान्य है।
इंदिरा एकादशी पितृपक्ष के दौरान आती है। ऐसे में इस दिन तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल पितरों के भोग में नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, जहां आम दिनों में तुलसी के पास घी का दीपक जलाया जाता है वहीं, इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास काले तिल का दीपक जलाना चाहिए। इससे पितरों को शांति मिलती है।
यह विडियो भी देखें
इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी के इन तीन नियमों का पालन करने स जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मकता घर में बनी रहती है। एक बात और है जिसे अगर आप उपाय की तरह करें तो आपको लाभ होगा। इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के समक्ष खड़े होकर तुलसी चालीसा का पाठ करें। इससे धन बढ़ेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।